Uncategorized

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जाने आज कैसा रहेगा बाजार? जानें कहां है निफ्टी का सपोर्ट और रेसिसटेंस | Zee Business

Last Updated on अक्टूबर 31, 2024 9:56, पूर्वाह्न by

 

Anil Singhvi Strategy: ग्लोबल मार्केट से थोड़े कमजोर संकेत मिले हैं. अमेरिका में GDP के आंकड़े उम्मीद से थोड़े कम रहे, लेकिन प्राइवेट सेक्टर जॉब डाटा बेहद मजबूत है. शुक्रवार को रोजगार का डेटा आने वाला है जिसका बड़ा इंपोर्टेंस है. डाओ जोन्स 90 अंकों से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ. टेक इंडेक्स नैस्डैक पर दबाव है क्योंकि Meta का रिजल्ट कमजोर रहा और Microsoft ने कमजोर गाइडेंस दिया है. इधर घरेलू बाजार में दो दिनों की तेजी पर विराम लगा. SGX Nifty भी कमजोरी के संकेत दे रहा है. निफ्टी इस समय

24340 अंकों पर है.

FII की तरफ से अभी बिकवाली का दबाव जारी है

मार्केट गुरु  अनिल सिंघवी ने कहा कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली अभी खत्म नहीं हुई है. FII की तरफ से बिकवाली का दबाव बना हुआ है. इस हफ्ते एक्सपायरी की वजह से डाटा में काफी एडजस्टमेंट देखा गया है. नवंबर सीरीज की जब शुरुआत होगी तब FIIs एक्शन का सही डायरेक्शन मिलेगा. निफ्टी के लिए 24500 का स्तर काफी महत्वपूर्ण है.

निफ्टी के लिए 24500 बना माउंट एवरेस्ट

निफ्टी पिछले 3 दिनों से लगातार 24500 का आंकड़ा पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह माउंट एवरेस्ट बन गया है. उम्मीद कर सकते हैं कि नवंबर सिरीज में मार्केट इस माउंट एवरेस्ट को पार कर जाए. निफ्टी के लिए इस समय 24000-24500 की बड़ी रेंज है जिसमें यह कारोबार कर रहा है. आज 24075-24200 मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम करेगा. अगर बड़े गैप से खुले तो सपोर्ट पर खरीदें.  L&T और Cipla के मजबूत रिजल्ट से मिलेगा निफ्टी को सहारा. आज भी मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मिलेंगे खरीदारी के अच्छे मौके मिलेंगे.

कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की नवंबर सीरीज?

नवंबर सीरीज बैंक निफ्टी के लिए रहती है पॉजिटिव. पिछली 8 में से 7 सीरीज बैंक निफ्टी के लिए पॉजिटिव रहा है. मिलिजुले रोलओवर 69% पर है. सीरीज के लिए अहम सपोर्ट 50200-50500 की रेंज में है. इस समय बैंक निफ्टी 51808 पर है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top