Uncategorized

मिडकैप IT कंपनियों पर रखें नजर, श्रीराम फाइनेंस भी दिखा सकता है तेजी का दम

Last Updated on सितम्बर 9, 2024 9:58, पूर्वाह्न by Pawan

अमेरिका के कमजोर जॉब आंकड़ों से ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट फिर बिगड़े है। गिफ्ट निफ्टी भी करीब 80 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में आज भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ होने की उम्मीद है। बता दें कि 06 सितंबर को बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा फिसलकर बंद हुए। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल का कहना है अभी के लिए निफ्टी पर पहले से सोचकर कोई ट्रेड नहीं ले। पहले 45 मिनट देखें और फिर ट्रेड पर फैसला लें। आज दोनों तरफ के ट्रेड लेने के लिए तैयार रहें। वहीं बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

मिडकैप IT कंपनियों पर नजर (GREEN)

अनुज सिंघल का कहना है कि आज मिडकैप आईटी कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। उनका कहना है कि मिडकैप IT शेयरों में नीचे से खरीदारी आ सकती है। मिडकैप आईटी सेगमेंट में अनुज को MPHASIS और COFORGE काफी मजबूत शेयर नजर आ रहे है । MPHASIS और COFORGE को शॉर्ट करने की सलाह नहीं होगी।

श्रीराम फाइनेंस (GREEN)

अनुज सिंघल को श्रीराम फाइनेंस का शेयर पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक का लक्ष्य भी बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मर्जर से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। NIM में कमी अस्थाई है, नए सेगमेंट में लॉन्च पर नजर है। एसेट क्वालिटी स्थिर, क्रेडिट लागत गाइडेंस बरकरार है। मैनेजमेंट को C/I रेश्यो में सुधार की उम्मीद है। C/I रेश्यो गाइडेंस 26- 27% पर बरकरार है। यूबीएस ने स्टॉक के लिए 2915 रुपये से टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3850 रुपये दिया है।

अनुज ने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाजा से इन स्टॉक्स में दबाव देखने को मिल सकता है। ये सारे ही स्टॉक के US के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से सेंटिमेंट बिगड़ सकते हैं। लार्ज कैप IT कंपनियों में कुछ गिरावट संभव है। US में सितंबर में दरों में कटौती की उम्मीद है। US में सितंबर में दरों में कटौती की उम्मीद है।

 

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top