Uncategorized

मिडकैप IT Stock कल करेगा धमाल! Q1 में बढ़ा प्रॉफिट, स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक; Low से 34% रिकवर हुआ शेयर

मिडकैप IT Stock कल करेगा धमाल! Q1 में बढ़ा प्रॉफिट, स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक; Low से 34% रिकवर हुआ शेयर

Last Updated on जुलाई 23, 2025 21:59, अपराह्न by Pawan

 

Persistent Systems Q1 Results: आईटी सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Persistent Systems ने बुधवार को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का प्रदर्शन तगड़ा रहा है, लेकिन मार्जिन में हल्की गिरावट देखने को मिली है. आय में पिछली तिमाही के आधार पर 7% तो सालाना करीब 10% की तेजी दिखी है.

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर ₹396 करोड़ से बढ़कर ₹425 करोड़ हो गया है. हालांकि यह ₹429 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम रहा. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी बढ़कर ₹3,334 करोड़ पहुंच गया है, जो पिछली तिमाही में ₹3,242 करोड़ था. बाजार में अनुमान ₹3,366 करोड़ का था. EBIT यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी ₹505 करोड़ से बढ़कर ₹518 करोड़ पर पहुंचा.

मार्जिन में मामूली गिरावट

हालांकि रेवेन्यू और मुनाफे में सुधार हुआ है, कंपनी की EBIT मार्जिन में हल्की गिरावट देखी गई है. यह 15.59% से घटकर 15.54% पर आ गई है. कंपनी की डॉलर में आय $389.7 मिलियन रही, जो QoQ आधार पर 3.9% और YoY आधार पर 18.8% की ग्रोथ है. कॉनस्टेंट करंसी ग्रोथ 3.3% रही.

ऑर्डर बुक से मिल रहे मजबूत संकेत

कंपनी को इस तिमाही में $520.8 मिलियन का Total Contract Value (TCV) मिला है. वहीं, Annual Contract Value (ACV) $385.3 मिलियन रहा, जो एक मजबूत डील पाइपलाइन की ओर इशारा करता है.

Persistent Systems के Q1FY26 के नतीजे मजबूत ग्रोथ ट्रैक पर बने रहने का संकेत दे रहे हैं. रेवेन्यू और मुनाफे में अच्छा उछाल देखने को मिला है, लेकिन मार्जिन में हल्की गिरावट निवेशकों को थोड़ा सोचने पर मजबूर कर सकती है. ऑर्डर बुकिंग भी शानदार रही है, जो आने वाले तिमाहियों के लिए पॉजिटिव संकेत है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top