Oberoi Realty Q1 Results: रियल्टी कंपनी ओबरॉय रियल्टी ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल से जून तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी को नेट प्रॉफिट के मोर्चे में झटका लगा है. यही नहीं रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट दर्ज की है. हालांकि, इसके बावजूद ओबरॉय रियल्टी ने अपने निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के दौरान ओबरॉय रियल्टी का शेयर सपाट बंद हुआ.
20% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा, नोट करें रिकॉर्ड डेट
ओबरॉय रियल्टी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दो रुपए प्रति इक्विटी शेयर (20%) की दर से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए 25 जुलाई 2025 रिकॉर्ड डेट तय की गई है. कंपनी के मुताबिक डिविडेंड का भुगतान 7 अगस्त 2025 को या उससे पहले किया जाएगा. वहीं, 30 जुलाई को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 27.9% घटकर 421 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 585 करोड़ रुपए था.
29.7% टूटा रेवेन्यू, कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट
वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल से जून तिमाही में ओबरॉय रियल्टी का रेवेन्यू 29.7% टूटकर 988 करोड़ रुपए हो गया है.पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1405 करोड़ रुपए था. इसके अलावा जून तिमाही में कामकाजी मुनाफा 36.2 फीसदी गिरकर 520 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ये 520 करोड़ रुपए था. मार्जिन भी सालाना आधार पर 58 फीसदी से घटकर 52.7 फीसदी हो गया है.जून तिमाही में ओबरॉय रियल्टी लिमिटेड ने कुल 181 यूनिट्स बुक की, जिसका कार्पेट एरिया 3,53,250 वर्ग फुट है. इन बुकिंग्स का कुल मूल्य 1639 करोड़ रुपए रहा है.
सालभर में दिया 5.39% रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान ओबरॉय रियल्टी का शेयर BSE पर 0.03% या 0.50 अंकों की तेजी के साथ 1835.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.16 % या 3 अंकों की बढ़त के साथ 1,838 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,343.65 रुपए और 52 वीक लो 1,451.95 रुपए है. इस साल ओबरॉय रियल्टी स्टॉक 19.21 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 1.08% की गिरावट दर्ज की है. सालभर में इस रियल्टी स्टॉक ने 5.39% रिटर्न दिया है.