IPO

मेनबोर्ड सेगमेंट में 2 महीनों में 24 IPO! ₹40000 करोड़ जुटाने की तैयारी; लिस्ट में ICICI Pru AMC, Meesho समेत कई नाम

मेनबोर्ड सेगमेंट में 2 महीनों में 24 IPO! ₹40000 करोड़ जुटाने की तैयारी; लिस्ट में ICICI Pru AMC, Meesho समेत कई नाम

Last Updated on नवम्बर 30, 2025 15:16, अपराह्न by Khushi Verma

अगले दो महीनों में मेनबोर्ड सेगमेंट में ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, मीशो, एक्वस और जूनिपर ग्रीन एनर्जी समेत दो दर्जन से ज्यादा IPO आने वाले हैं। मर्चेंट बैंकरों का कहना है कि इन IPO के जरिए करीब 40,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। लिस्ट में फ्रैक्टल एनालिटिक्स, वेकफिट इनोवेशंस, इनोवेटिवव्यू इंडिया और पार्क मेडी वर्ल्ड जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा SME कंपनियों के IPO भी रहेंगे। इन्हें मिलाकर अगले 2 महीनों में कुल जुटाई जाने वाली रकम का आंकड़ा और ज्यादा होने वाला है।

इस साल अब तक मेनबोर्ड सेगमेंट में 96 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। इन कंपनियों ने IPO से 1.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं। यह रिकॉर्ड हाई है। साल 2024 में मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियों ने IPO के जरिए 1.59 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। 2024 में मेनबोर्ड सेगमेंट में 91 कंपनियां लिस्ट हुई थीं।

साल खत्म होने तक ₹2 लाख करोड़ हो सकता है आंकड़ा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स में हेड-प्रिफर्ड, थॉमस स्टीफन का कहना है कि दिसंबर में कई IPO आने वाले हैं। इससे 2025 में IPO के जरिए जुटाई गई राशि का आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। यह भारत के IPO मार्केट में एक नया रिकॉर्ड होगा। मेवेनार्क के को-फाउंडर और सीईओ शांतनु अवस्थी का कहना है कि जो कंपनियां पहले IPO लाने में हिचकिचाती थीं, अब वे समझ रही हैं कि लगातार ग्रोथ के लिए काफी पूंजी की जरूरत होती है। अवस्थी ने इनवेस्टर्स को IPO में पैसे लगाने से पहले वैल्यूएशन और बिजनेस की अंदरूनी बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है।

ICICI Prudential AMC का 10000 करोड़ का IPO

दिसंबर की शुरुआत में खुल रहे 3 बड़े IPO की बात करें तो मीशो लगभग 5421 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ला रही है। एक्वस लिमिटेड लगभग 921 करोड़ रुपये और विद्या वायर्स लगभग 300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। ICICI Prudential AMC 10000 करोड़ रुपये का IPO प्लान कर रही है। यह दिसंबर के सेकंड हाफ में आ सकता है। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस लगभग 5,200 करोड़ रुपये के IPO की तैयारी कर रही है। फ्रैक्टल एनालिटिक्स का IPO लगभग 5,000 करोड़ रुपये और जूनिपर ग्रीन एनर्जी का IPO 3000 करोड़ रुपये का रह सकता है।

डेयरी ब्रांड मिल्की मिस्ट डेयरी फूड लिमिटेड की नजर 2,000 करोड़ रुपये के IPO पर है। कंपनी दिसंबर खत्म होने से पहले लिस्ट होने का टारगेट लेकर चल रही है। एयर-फ्रेट और लॉजिस्टिक्स कंपनी स्काईवेज एयर सर्विसेज लगभग 600 करोड़ रुपये के इश्यू की तैयारी कर रही है। कोरोना रेमेडीज लिमिटेड लगभग 800 करोड़ रुपये के IPO की योजना बना रही है।

इसके अलावा दिसंबर-जनवरी के दौरान मणिपाल पेमेंट, कनोडिया सीमेंट, अमागी मीडिया लैब्स, नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज, वीडा क्लिनिकल, LCC प्रोजेक्ट्स, वाटरवेज लीजर, KSH इंटरनेशनल, स्काईवेज एयर सर्विसेज, आर्डी इंजीनियरिंग, PNGS रेवा डायमंड, और CIEL HR सर्विसेज के पब्लिक इश्यू भी लाइन में हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top