Markets

रामदेव की कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर मिलेंगे 8 रुपये; कमाया ₹309 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

Last Updated on अक्टूबर 26, 2024 21:22, अपराह्न by Pawan

Patanjali Foods Dividend: बाबा रामदेव की अगुआई वाली कंपनी पंतजलि फूड्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि वह अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 8 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है, जो कि 4 नवंबर 2024 है। रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि 4 नवंबर तक जिन भी शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे सभी पंतजलि फूड्स लिमिटेड से डिविडेंड पाने के योग्य होंगे।

डिविडेंड का मतलब लाभांश होता है। लाभांश यानी लाभ का अंश। कंपनियां जब अपने मुनाफे के कुछ हिस्से को अपने शेयरधारकों के बीच बांटती है, तो उसे लाभांश यानी डिविडेंड कहते हैं।

पतंजलि फूड्स की डिविडेंड हिस्ट्री

एडिबल ऑयल की इस दिग्गज कंपनी ने इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में अपने शेयरधारकों को 2 बार डिविडेंड देने का ऐलान किया था। पहले कंपनी 21 सितंबर 2023 को 6 रुपये का डिविडेंड दिया। फिर 21 मार्च 2024 को 6 रुपये का डिविडेंड दिया। इस तरह वित्त वर्ष 2024 में इसने हर शेयर पर कुल 12 रुपये डिविडेंड दिए। पतंजलि फूड्स 14 अगस्त 2001 से अब तक कुल 19 बार डिविडेंड दे चुकी है। फिलहाल इसकी डिविडेंड यील्ड 0.36 फीसदी है।

Patanjali Foods: कैसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे?

पतंजलि फूड्स ने गुरुवार 24 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 21.4 फीसदी बढ़कर 309 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 254.5 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 4.2 फीसदी बढ़कर 8,154.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,821.9 करोड़ रुपये था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA सितंबर तिमाही में 13.8 फीसदी बढ़कर 449.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 395.2 करोड़ रुपये था। वहीं EBITDA मार्जिन बढ़कर 5.5 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5.1 फीसदी था।

Patanjali Foods के शेयरों का कैसा रहा प्रदर्शन?

नतीजों के बाद पतंजलि फूड्स के शेयरों में शुक्रवार 25 अक्टूबर को तगड़ी गिरावट आई और यह 7.9 फीसदी लुढ़कर 1,639 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में सिर्फ 4.56 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसका शेयर करीब 31.09 फीसदी बढ़ा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top