Uncategorized

रायबरेली: पुलिस ने थूककर चटवाया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लगाए गंभीर आरोप, जांच के आदेश

Last Updated on नवम्बर 3, 2024 17:45, अपराह्न by

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस के एक ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पर थूककर चाटने का दबाव बनाने का कथित मामला सामने आया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, 30 अक्टूबर को नसीराबाद थाना क्षेत्र में कपूरपुर गांव के प्रधान के प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने बिना अनुमति के नौटंकी समारोह का आयोजन किया था। बयान के अनुसार, कार्यक्रम में शर्मा और उसके दूसरे साथियों के शराब के नशे में आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की जानकारी मिली थी।

बयान के मुताबिक, जांच के लिए गई पुलिस टीम के समझाने पर भी शर्मा और उसके साथी नहीं माने और अभद्रता करने लगे। इसमें कहा गया है कि शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते शर्मा समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

वहीं, ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि सुनील शर्मा का आरोप है कि पुलिस देर रात गांव पहुंची और नौटंकी बंद कराने को कहा, जिसके बाद वह उसे और चार और लोगों को थाने ले गई, उनके साथ मारपीट की और थूककर चाटने का दबाव बनाया।

 

शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि नसीराबाद के थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने उनसे दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

इस मामले में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

बयान के अनुसार, आरोपी के सभी आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से कराई जा रही है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली में पुलिस पर हुआ हमला

इससे पहले रायबरेली से मिली खबर के अनुसार, जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा कस्बे में बृहस्पतिवार को दीपावली पर विवाद हो गया।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामले में एक पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध और दूसरे पक्ष की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं चौकी प्रभारी हिमांशु मलिक की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना डलमऊ क्षेत्र के चौकी घुरावारा में दो पक्षों में मारपीट हुई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची व दोनों पक्षों को चौकी पर लाया गया। इसमें से एक पक्ष चाहत सिंह के पिता इंदल सिंह (रिटायर फौजी) गाड़ियों पर हथियारों से लैस होकर करीब 7-8 लोग चौकी पर आए और दूसरे पक्ष को मारने पीटने लगे।

पुलिस के हस्तक्षेप करने पर पहले पक्ष के लोग चौकी का घेराव कर पुलिस पर हमलावर हो गए। पुलिस ने पर्याप्त बल के साथ दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर थाना डलमऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। अभियोग पंजीकृत किये जाने से इंदल सिंह की ओर से पुलिस पर आरोप लगाये जा रहें जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top