Uncategorized

रिकॉर्ड हाई से ₹118 सस्ता मिल रहा है ये Defence Stock, इजरायली कंपनी के साथ बनाएगी रडार, शेयर पर रखें नजर

रिकॉर्ड हाई से ₹118 सस्ता मिल रहा है ये Defence Stock, इजरायली कंपनी के साथ बनाएगी रडार, शेयर पर रखें नजर

Last Updated on सितम्बर 13, 2025 13:55, अपराह्न by Pawan

DCX Systems Orders: स्मॉलकैप एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स  (DCX Systems) पर बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक नॉन-बाइंडिंग मेमोरेंडम (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह करार 11 सितंबर को होसुर में आयोजित तमिलनाडु राइजिंग इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव के दौरान हुआ. DCX Systems तमिलनाडु में अत्याधुनिक रडार यूनिट बनाएगी. इसके लिए इजराइल की कंपनी से करार किया है.

यह MoU तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की मौजूदगी में साइन किया गया. समझौते के तहत कंपनी इजराइल की ELTA Systems Ltd और उसकी समूह कंपनियों के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाएगी.

क्या बनेगा इस ज्वाइंट वेंचर में?

    • नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट एयरबोर्न मैरीटाइम रडार सिस्टम्स, फायर कंट्रोल रडार सिस्टम्स और अन्य रडार तकनीकों के विकास और उत्पादन पर केंद्रित होगा.

 

    • यह प्रोजेक्ट भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) पहल के तहत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा.

कहां बनेगा प्लांट?

यूनिट का निर्माण होसुर (तमिलनाडु) में किया जाएगा, जो कि भारत के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का हिस्सा है.

इस प्रोजेक्ट को तमिलनाडु इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2021 और एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2022 का भी फायदा मिलेगा.

तमिलनाडु सरकार की भूमिका

    • राज्य सरकार की एजेंसी गाइंडेस इस प्रोजेक्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, रेग्युलेटरी फैसिलिटेशन, जरूरी अनुमतियों और प्रोत्साहनों की व्यवस्था करेगी, ताकि प्रोजेक्ट सुचारु रूप से आगे बढ़ सके.

 

    • इस करार से न केवल तमिलनाडु का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में महत्व बढ़ेगा, बल्कि भारत को रडार तकनीक में भी मजबूती मिलेगी.
Duration Absolute Change Change (%)
1 Week 6.55 2.44%
2 Weeks 12.90 4.92%
1 Month 24.00 9.56%
3 Months -15.85 -5.45%
6 Months 49.20 21.79%
YTD -83.20 -23.23%
1 Year -55.95 -16.91%
2 Years -33.65 -10.90%
3 Years-
5 Years
10 Years

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में डिफेंस कंपनी का शेयर BSE पर 2.29% की तेजी के साथ 275 रुपए पर बंद हुआ. डीसीएक्स सिस्टम्स का 52 वीक हाई 393 रुपए और 52 वीक लो 200 रुपए है. इस साल अब तक DCX Systems का शेयर 23.23% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में शेयर ने 21.79% रिटर्न दिया है. सालभर में शेयर 16.91% कमजोर हुआ है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. DCX Systems ने हाल ही में क्या बड़ा कदम उठाया है?

कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं.

Q2. इस समझौते में किन कंपनियों की भागीदारी है?

DCX Systems इजराइल की ELTA Systems Ltd और उसकी समूह कंपनियों के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाएगी.

Q3. ज्वाइंट वेंचर का मुख्य फोकस क्या होगा?

इस प्लांट में एयरबोर्न मैरीटाइम रडार सिस्टम्स और फायर कंट्रोल रडार सिस्टम्स का उत्पादन होगा.

Q4. नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कहां स्थापित होगा?

यह यूनिट होसुर (तमिलनाडु) में बनेगी, जो भारत के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का हिस्सा है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top