Uncategorized

लगातार 20वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ यह स्टॉक, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, निवेशक हुए मालामाल

लगातार 20वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ यह स्टॉक, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, निवेशक हुए मालामाल

Last Updated on फ़रवरी 15, 2025 15:19, अपराह्न by Pawan

नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में पिछले लगातार 8 कारोबारी सत्रों में गिरावट आई है। इस दौरान निवेशकों को 25.31 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। लेकिन एक ऐसा भी शेयर है जो पिछले लगातार 20 दिनों से चढ़ रहा है। इसने अपने इतिहास में पहली बार यह कारनामा किया है। हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की पेरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स की। इस दौरान इसकी कीमत 600 डॉलर से 736.67 डॉलर पहुंच गई है। यह पहला मौका है जब इसकी कीमत में लगातार 20 दिन तेजी आई है। शुक्रवार को यह 1.11% तेजी के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.866 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है।इस तेजी से मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ में भी काफी तेजी आई है। वह इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रईस हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 52 अरब डॉलर की तेजी आई है। जकरबर्ग 259 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। पिछले साल उनकी नेटवर्थ में 72 अरब डॉलर की तेजी आई थी। मेटा प्लेटफॉर्म्स दुनिया की छठी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है। इसके आगे अब केवल ऐपल ($3.674 ट्रिलियन), एनवीडिया ($3.400 ट्रिलियन), माइक्रोसॉफ्ट ($3.036 ट्रिलियन), ऐमजॉन ($2.423 ट्रिलियन) और गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ($2.266 ट्रिलियन) रह गए हैं।

कंपनी का लेखा-जोखा

जकरबर्ग ने खेलने-कूदने की उम्र में ही कंपनी बना दी थी और 23 साल में दुनिया के सबसे युवा बिलिनेयर बनने का रेकॉर्ड अपने नाम किया था। 14 मई 1984 को न्यूयॉर्क जन्मे जकरबर्ग ने साल 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हॉस्टल रूम में अपने तीन दोस्तों के साथ फेसबुक की स्थापना की थी जो आज दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट है। जकरबर्ग साल 2007 में 23 साल की उम्र में दुनिया में सबसे कम उम्र के बिलिनेयर बन गए थे। उन्होंने मई 2012 में फेसबुक को पब्लिक कराया जो उस समय सबसे बड़ा टेक आईपीओ था। साल 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 164.50 अरब डॉलर रहा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top