Uncategorized

वैनगार्ड ने घटाई Ola की वैल्यूएशन, पीक से 74% कम आंकी

वैनगार्ड ने घटाई Ola की वैल्यूएशन, पीक से 74% कम आंकी

Last Updated on मई 9, 2025 15:51, अपराह्न by Pawan

अमेरिका बेस्ड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) वैनगार्ड ने राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ओला की पेरेंट कंपनी ANI टेक्नोलोजिज की फेयर वैल्यू में एक बार फिर कटौती की है। लेटेस्ट रेगुलेटरी फाइलिंग से पता चला है कि हालिया मार्कडाउन के साथ ओला की वैल्यूएशन अब लगभग 1.9 अरब डॉलर है। यह दिसंबर 2021 में IIFL, एडलवाइस पीई और अन्य कंपनियों से 13.9 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद आंकी गई वैल्यूएशन 7.3 अरब डॉलर से 74 प्रतिशत कम है।

वैनगार्ड ने लगातार तीसरी बार ओला की वैल्यूएशन घटाई है। मनीकंट्रोल द्वारा ट्रैक्सन के माध्यम से जुटाए गए डेटा के अनुसार, वैनगार्ड के पास ANI Technologies के 166,185 शेयर हैं। यह ओला की लगभग 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।

कुछ महीनों से स्टार्टअप्स की वैल्यूएशन हो रहीं रीएडजस्ट

पिछले कुछ महीनों से निवेशक स्टार्टअप्स की वैल्यूएशन को रीएडजस्ट कर रहे हैं। हाल ही में इनवेस्को ने स्विगी की वैल्यूएशन को 8.3 अरब डॉलर तक बढ़ा दिया। यह लगातार दूसरी वृद्धि रही। पिछले महीने, फिडेलिटी ने मीशो की वैल्यूएशन को 5 अरब डॉलर से घटाकर 4.1 अरब डॉलर कर दिया। पाइन लैब्स की वैल्यूएशन 31 अक्टूबर, 2023 तक 3 अरब डॉलर थी। यह 31 अगस्त, 2023 की 4.7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से कम है।

ध्यान रखें कि फेयर वैल्यू में ये एडजस्टमेंट आम तौर पर मैक्रो और माइक्रोएनवायरनमेंट के एएमसी के इंटर्नल असेसमेंट पर बेस्ड होते हैं। जरूरी नहीं कि ये स्टार्टअप की कुल वैल्यूएशन में बढ़ोतरी या गिरावट का संकेत दें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top