Markets

वोडाफोन आइडिया का बड़ा ऐलान, शेयर 2.5% उछले, 3 साल में ₹55,000 करोड़ खर्च करेगी कंपनी

वोडाफोन आइडिया का बड़ा ऐलान, शेयर 2.5% उछले, 3 साल में ₹55,000 करोड़ खर्च करेगी कंपनी

Last Updated on दिसम्बर 13, 2024 21:20, अपराह्न by Pawan

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया ने अगले 3 सालों में 50,000 से 55,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च की योजना का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि वह इस राशि का इस्तेमाल अपनी 4G और 5G नेटवर्क क्षमता और कवरेज को मजूबत बनाने में करेगी। इस खबर के बाद आज 14 दिसंबर को वोडाफोन आइडिया के शेयर करीब 2.5 फीसदी तक उछलकर 8.07 रुपये के भाव पर पहुंच गए।

टेलीकॉम कंपनी ने निवेशकों को दिए एक प्रजेंटेशन में बताया कि वह वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में पहले ही 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत खर्च कर चुकी है। इसके चलते कंपनी की 4G डेटा क्षमता में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही उसकी 4G आबादी कवरेज में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और इस अवधि के दौरान 2.2 करोड़ नए यूजर्स जुड़े हैं।

वोडाफोन आइडिया ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में अपने खर्च को और बढ़ाने की योजना बनाई है। इसने नेटवर्क के विस्तार और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करीब 8,000 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है।

 

कंपनी ने इसके साथ ही मोबाइल प्लान टैरिफ में बढ़ोतरी की संभावना का भी संकेत दिया। कंपनी ने कहा बेहतर रिटर्न सुनिश्चित करने और भविष्य के निवेश को फंडिंग मुहैया कराने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है। वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में जुलाई महीने के दौरान अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी। इससे पहले कंपनी ने आखिरी बढ़ोतरी नवंबर 2021 में की थी।

वोडाफोन आइडिया ने कहा, “भारत में टैरिफ दुनिया के बाकी बाजारों की तुलना में कम हैं। महंगाई को देखते हुए, कीमतों में तेजी की जरूरत है। मोबाइल के इस्तेमाल में कई गुना बढ़ोतरी के कारण ARPU में काफी गुंजाइश है, लेकिन यह इस्तेमाल के मुताबिक नहीं बढ़ रहा है।”

दोपहर 2.30 बजे के करीब, वोडाफोन आइडिया के शेयर 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 8 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अबतक वोडाफोन आइडिया के शेयरों में करीब 52 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 40 फीसदी गिरा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top