Last Updated on दिसम्बर 13, 2025 15:14, अपराह्न by Khushi Verma
साल 2025 में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन अगला साल भारतीय इक्विटी के लिए एक रिकवरी का साल हो सकता है। इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2026 के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार इसमें एक छोटा सा सरप्राइज है।
दिवाली की छुट्टी
साल के दूसरे हिस्से में भी कई छुट्टियां हैं। 26 जून को मुहर्रम, 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर बाजार बंद रहेंगे। दशहरा 20 अक्टूबर को है, और उसके बाद 10 नवंबर को दिवाली बालप्रतिपदा और 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी। साल की आखिरी छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन होगी। एक छोटी सी बात जो इस कैलेंडर में खास है, वो यह है कि इसमें दिवाली की छुट्टी का जिक्र नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दिवाली इस बार वीकेंड यानी रविवार को पड़ रही है।
2026 में चार बड़ी छुट्टियां वीकेंड पर पड़ रही हैं। इनमें 15 फरवरी को महाशिवरात्रि, 21 मार्च को ईद-उल-फितर, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 8 नवंबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन शामिल हैं। खास बात यह है कि दिवाली लक्ष्मी पूजन 8 नवंबर को रविवार को पड़ रहा है। इस दिन एक्सचेंज पारंपरिक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। यह एक घंटे का खास सेशन होगा, जिसकी सही टाइमिंग बाद में बताई जाएगी।
कैलेंडर की अहमियत
ट्रेडिंग हॉलिडे का शेड्यूल जानने से निवेशकों को कई तरह से फायदा होता है। वे अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करने की योजना बना सकते हैं। डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी की रणनीतियां बनाने में भी आसानी होती है। सेटलमेंट साइकिल को समझने में मदद मिलती है। छुट्टियों की वजह से साप्ताहिक और मासिक एक्सपायरी पर असर पड़ सकता है। बाजार में लिक्विडिटी यानी पैसों का फ्लो भी प्रभावित हो सकता है। जो ट्रेडर इंडेक्स ऑप्शन और कमोडिटी में एक्टिव हैं, उनके लिए यह जानकारी बहुत अहम है।
ग्लोबल और डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि अगला साल भारतीय इक्विटी के लिए एक रिकवरी का साल हो सकता है। 2025 में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मॉर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप और गोल्डमैन सैश जैसी बड़ी फर्मों का कहना है कि अगर कंपनियों की कमाई स्थिर हुई और सरकारी नीतियों ने सपोर्ट किया तो बाजार अपनी खोई हुई जमीन वापस पा सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अनुमान लगाया है कि निफ्टी 2026 में 30,000 के स्तर तक जा सकता है। वहीं कोटक सिक्योरिटीज ने 32,032 का लक्ष्य रखा है