Uncategorized

शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 85,230 पर कारोबार कर रहा; मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली

शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार:  सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 85,230 पर कारोबार कर रहा; मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली

Last Updated on दिसम्बर 5, 2025 13:06, अपराह्न by Khushi Verma

 

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

4 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,944.19 करोड़ के शेयर बेचे।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 5 दिसंबर को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार है। सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 85,230 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 10 अंक की तेजी है, ये 26,040 पर है।

 

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के 50 में से 26 शेयर्स नीचे हैं। आज मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली है। जबकि, ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों की मांग ज्यादा है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार: कोरिया का कोस्पी 0.62% ऊपर 4,053 पर है। जबकि, जापान का निक्केई 1.10% नीचे 50,465 पर और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग 0.50% नीचे 25,805 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • अमेरिकी बाजार: 4 दिसंबर को डाउ जोन्स 0.067% नीचे 47,851 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.22% ऊपर 23,505 पर और S&P 500 0.11% ऊपर 6,857 पर बंद हुए।

मीशो का IPO पहले दिन 6.28 गुना सब्सक्राइब

मीशो के IPO का आज आखिरी दिन है। 3 दिसंबर को खुला IPO पहले दो दिन में कुल 8.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह 9.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, दो और कंपनियों-एकस लिमिटेड और विद्या वायर्स के IPO में भी आज भर निवेश का मौका है।

विदेशी निवेशकों ने 4 दिन में ₹9,965 करोड़ का शेयर बेचा

  • 4 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,944.19 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशक (DIIs) ने ₹3,661.05 करोड़ की खरीदारी की।
  • दिसंबर के पहले 4 दिन में FIIs ने कुल ₹9,964.72 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। इस दौरान बाजार को संभाल रहे DIIs ने ₹15,596.33 करोड़ का शेयर खरीदा है।
  • नवंबर महीने में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी

बैंक ऑफ अमेरिका ने कैलेंडर ईयर 2026 के लिए निफ्टी का टारगेट 29,000 तय किया है, जो मौजूदा लेवल से 11% ग्रोथ है। की बढ़ोतरी दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि वैल्यू बढ़ने की संभावना कम है और इनकम ग्रोथ होने से बाजार में तेजी आएगी।

कल बाजार 159 अंक चढ़कर 85,265 पर बंद हुआ

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 4 दिसंबर को सेंसेक्स 159 अंक चढ़कर 85,265 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 48 अंक की तेजी रही, ये 26,034 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स ऊपर बंद हुए। ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली। मीडिया 1.45% नीचे आ गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top