Last Updated on मई 12, 2025 16:59, अपराह्न by
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 12 मई को पिछले करीब 4 सालों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद सेंसेक्स करीब 3,000 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी उछलकर 24,900 के पार पहुंच गया। यह फरवरी 2021 के बाद शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है। इस तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू आज करीब 16 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सीजफायर के अलावा अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ समझौते के ऐलान ने भी निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर किया। निफ्टी आईडी इंडेक्स 7.1 फीसदी उछल गया, जो इसमें पिछले 5 सालों की सबसे बड़ी तेजी है। मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। सीजफायर के बाद स्थिरता लौटने की उम्मीद से ट्रैवल बुकिंग, होटल और एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 4 फीसदी तक उछल गए।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 फीसदी उछलकर 82,429.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 916.70 अंक या 3.82 फीसदी बढ़कर 24,924.70 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹16.17 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 मई को बढ़कर 432.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 9 मई को 416.40 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 16.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 16.17 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 7.91 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एचसीएल टेक (HCL Tech) टाटा स्टील (Tata Steel), इटर्नल (Eternal) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 6.35 फीसदी से लेकर 5.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 2 शेयर लाल निशान में बंद
वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर 3.57 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। जबकि सन फार्मा के शेयरों में 3.56 फीसदी की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
3,545 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,254 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 3,545 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 576 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 110 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 48 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
