Uncategorized

शेयर मार्केट से ₹113000000000000 निकालकर फुर्र हो गए विदेशी निवेशक, चीन की क्यों पकड़ ली राह?

शेयर मार्केट से ₹113000000000000 निकालकर फुर्र हो गए विदेशी निवेशक, चीन की क्यों पकड़ ली राह?

Last Updated on मार्च 9, 2025 11:20, पूर्वाह्न by Pawan

नई दिल्ली: भारतीय शेयर मार्केट में इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले कुछ महीनों में इसमें काफी गिरावट आ चुकी है। बीच में कुछ दिनों को छोड़ दें तो लगभग हर दिन इसमें गिरावट रही है। मार्केट में गिरावट का सबसे बड़ा कारण विदेशी निवेशकों (FII) का मार्केट से पैसा निकालना रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी निवेशक भारतीय शेयर मार्केट से 1.3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 113 लाख करोड़ रुपये) निकाल चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी निवेशक भारतीय शेयर मार्केट से पैसा निकालकर चीन का रुख कर रहे हैं। इनके पैसा निकालने के कारण भारतीय शेयरों की कीमतें काफी गिर गई हैं। यही वजह है कि वैश्विक फंड मैनेजर अभी भी भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने से हिचकिचा रहे हैं।

चीन में क्यों आई तेजी?

भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी, कंपनियों के मुनाफे में कमी और अमेरिका की ओर से लगाए जा सकने वाले टैरिफ की चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं। एशियाई बाजारों में निवेश करने वाले व्यापारी अब सस्ते चीनी शेयरों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। चीनी शेयर बाजार में तेजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास की वजह से आई है।

गंगा बहने लगी उल्टी

पहले माना जा रहा था कि निवेशक चीन से भारत की ओर आएंगे, लेकिन अब उल्टा हो रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर अब कोविड से पहले वाली धीमी गति पर लौट आई है। इसका एक बड़ा कारण लोगों का खर्च कम होना है।

इस साल कितनी रकम निकाली?

इस साल अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से लगभग 15 बिलियन डॉलर (करीब 1.37 लाख करोड़ रुपये) निकाल लिए हैं। साल 2022 में 17 बिलियन डॉलर निकाले गए थे, जो तब का रेकॉर्ड है। अगर विदेशी निवेशक इसी तरह भारतीय शेयर मार्केट से पैसा निकालते रहे तो साल 2022 का यह रेकॉर्ड टूट सकता है। इस बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार का मूल्य 1.3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 113 लाख करोड़ रुपये) घट गया है।

मार्च में भी निकासी जारी

मार्च में भी विदेशी निवेशकों की निकासी जारी है। 7 मार्च तक 24,753 करोड़ रुपये निकाल लिए गए हैं। इस साल अब तक कुल 1.37 लाख करोड़ रुपये की निकासी हो चुकी है। बाजार के जानकारों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में बिकवाली की रफ्तार थोड़ी कम हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top