Uncategorized

साल के आखिरी दिन कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, सालभर में 83% दिया रिटर्न

साल के आखिरी दिन कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, सालभर में 83% दिया रिटर्न

Last Updated on दिसम्बर 31, 2024 20:57, अपराह्न by Pawan

 

Construction Stock: साल 2024 के आखिरी दिन कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स (Kalpataru Projects) को गुड न्यूज मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे  ₹1,011 करोड़ का ऑर्डर हासिल हुआ है. साल के आखिरी कारोबारी दिन मंगलवार (31 दिसंबर) को शेयर 1.64% की बढ़त के साथ 1298.55 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि इस साल शेयर ने निवेशकों को 81% का रिटर्न दिया है.

Kalpataru Projects Order: ₹1,011 करोड़ का ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग में कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) ने कहा कि उसकी अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरी को ₹1,011 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को ओवरसीज मार्केट से ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D), भारत में रेलवे बिजनेस और भारत में बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज (B&F) से ऑर्डर हासिल हुआ है.

KPIL के एमडी और सीईओ ने कहा, मजबूत ऑर्डर फ्लो की वजह से इस साल कंपनी का कुल ऑर्डर 17,300 करोड़ रुपये के पार हो गया है. इसमें से 85% ऑर्डर T&D और B&F बिजनेस से मिले हैं. पिछले तीन तिमाही से T&D बिजनेस ग्रोथ कर रहा है, जबकि B&F बिजनेस में मजबूती आई है.

Kalpataru Projects Share: सालभर में 83% रिटर्न

कंस्ट्रक्श कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 2.56% और एक महीने में 14% तक बढ़ा है. जबकि दो हफ्ते में शेयर में 3% और 3 महीने में 5.16% की गिरावट आई है. बीते 6 महीने में शेयर 10% और इस साल अब तक 81% तक बढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 83% और पिछले 2 वर्ष में 132% रहा.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top