Last Updated on जुलाई 23, 2025 12:51, अपराह्न by
Penny Stock News: गुजरात की एक कंपनी है आईएफएल इंटरप्राइजेज लिमिटेड। इसका शेयर माचिस की कीमत के बराबर, मतलब कि एक रुपया है। इसके शेयर में हर रोज अपर सर्किट लग रहा है। दरअसल इस कंपनी में सिंगापुर की यूनिक ग्लोबल मैनेज्ड सर्विसेज निवेश करना चाहती है। तभी शेयर बाजार में यह शेयर खूब धमाल मचा रहा है।
क्या आई है खबर
शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक आगामी एक अगस्त को IFL Enterprises के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक होनी है। इसी बैठक में यूनिक ग्लोबल मैनेज्ड सर्विसेज पीटीई के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सिंगापुर की यह कंपनी आईएफएल इंटरप्राइजेज में 12% तक हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। यह हिस्सेदारी स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट ज़रिए खरीदी जाएगी। यह निवेश शेयर बाजार के नियामक SEBI और FEMA तथा रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार होगा।
भेजा है एलओआई
यूनिक ग्लोबल ने जो संकेत दिया है, उसके मुताबकि यह निवेश लम्बे समय के लिए और रणनीतिक होगा। इस बारे में यूनिक ग्लोबल ने आईएफएल इंटरप्राइजेज को एक लेटर ऑफ़ इंटेंट (LOI) भेजा है। LOI में कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 12% हिस्सेदारी खरीदने की बात कही है। यह कीमत IFL के शेयर की मौजूदा कीमत से 100% ज़्यादा है।
रोज लग रहे हैं अपर सर्किट
बीएसई में आज सुबह आईएफएल इंटरप्राइजेज के शेयर 1.01 रुपये पर खुला जो कि आज के लिए इसका अपर सर्किट था। इसी के साथ यह अपर सर्किट में लॉक हो गया। हालांकि थोड़ी देर में यह एक पैसा गिर कर एक रुपया पर आया लेकिन फिर से अपर सर्किट में पहुंच गया। इस शेयर में कल यानी मंगलवार, 22 जुलाई, 2025 को भी अपर सर्किट लग रहा था। IFL के शेयर 0.97 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे जो कि यह शेयर कल पांच फीसदी चढ़ कर अपर सर्किट में बंद हुआ था।
क्या कहती है कंपनी
IFL Enterprises ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है “कंपनी मानती है कि ये दिलचस्पी एक बड़े निवेशक द्वारा कंपनी के प्रदर्शन, काम करने के तरीके और भविष्य की संभावनाओं पर एक मज़बूत भरोसा है।” कंपनी के निदेशक मीट डाइरेक्टर का कहना है कि यह प्रस्ताव अभी मैनेजमेंट के पास है। मैनेजमेंट इस पर विचार कर रहा है। इसके बाद इसे बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के सामने रखा जाएगा। बोर्ड इस पर ज़रूरी विचार-विमर्श करेगा और आगे की कार्रवाई करेगा। बोर्ड से मंज़ूरी मिलने और लेन-देन पूरा होने के बाद कंपनी को वित्तीय और रणनीतिक फ़ायदे होने की उम्मीद है।
एफपीओ को भी पसंद आई है कंपनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 11 जुलाई, 2025 तक चार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भी कंपनी में 16.08% हिस्सेदारी खरीदी है। Al Maha Investment Fund PCC-ONYX Strategy, Minerva Venture Fund, Nautilus Private Capital Ltd और Nova Global Opportunities Fund PCC-Touchstone ने कंपनी में 4.02% हिस्सेदारी खरीदी है। उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई, 2025 को हुई बैठक में कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 49,47,19,229 राइट्स इक्विटी शेयर जारी करने की मंज़ूरी दी थी। हर शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये थी और इसे 1 रुपये में ही जारी किया गया। इसके बाद कंपनी की पेडअप कैपिटल 1,24,50,43,393 रुपये हो गई है।
क्या करती है कंपनी
IFL Enterprises Ltd. की स्थापना सन 2009 में हुई थी। यह कंपनी फल, सब्ज़ी, बीज (Seed), ऑर्गेनिक और हर्बल प्रोडक्ट्स का आयात और निर्यात करती है। इसके साथ ही कंपनी एग्री कमोडिटी प्रोडक्ट्स की भी ट्रेडिंग करती है। इन कारोबार में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और वेयरहाउसिंग भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी स्टॉक, बॉन्ड और शेयरों जैसे फाइनेंशियल इंस्टुमेंट्स में भी ट्रेड करती ह