Uncategorized

सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी: निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त

सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी:  निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त

Last Updated on नवम्बर 27, 2025 10:31, पूर्वाह्न by Pawan

 

शेयर बाजार में आज यानी 27 नवंबर को बढ़त है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 85,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की बढ़त है, ये 26,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज ऑटो, फाइनेंस और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त है।

 

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजार: कोरिया का कोस्पी 0.85% ऊपर 3,994 पर और जापान का निक्केई 1.30% ऊपर 50,203 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.14% की गिरावट है।
  • अमेरिकी बाजार: 26 नवंबर को डाउ जोन्स 0.67% चढ़कर 47,427 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट में 0.82%और S&P में 0.69% की तेजी रही।

बाजार को घरेलू निवेशक संभाल रहे 26 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹4,969 करोड़ के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹5,984 करोड़ की खरीदारी की।

इस महीने अब तक- FIIs ने ₹12,449 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं, DIIs ने ₹68,994 करोड़ के शेयर खरीदे। ऐसे में पता चलता है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का ज्यादा सपोर्ट है।

कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 26 नवंबर को बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 1023 अंक चढ़कर 85,610 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 321 अंक की तेजी रही थी, ये 26,205 पर बंद हुआ था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top