Uncategorized

सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की तेजी: 85,350 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; बैंकिंग, ऑटो शेयर्स में खरीदारी

सेंसेक्स में 150 अंक से ज्यादा की तेजी:  85,350 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; बैंकिंग, ऑटो शेयर्स में खरीदारी

Last Updated on जनवरी 2, 2026 9:59, पूर्वाह्न by Khushi Verma

 

शेयर बाजार में आज यानी 2 जनवरी को तेजी है। सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा चढ़कर 85,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की तेजी है। ये 26,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है। बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं FMCG शेयर्स में गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.29% ऊपर 4,268 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.37% नीचे 50,339 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.25% ऊपर 26,205 पर वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.094% बढ़कर 3,968 पर कारोबार कर रहा है ।
  • 1 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.63% नीचे 48,063 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट में 0.76% और S&P 500 में 0.74% की गिरावट रही।

1 जनवरी को FII ने ₹3,268 करोड़ के शेयर्स बेचे

  • 31 अक्टूबर को FII ने 3,268 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। वहीं DII ने 1,525 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं।
  • दिसंबर में 31 तारीख तक FIIs ने कुल ₹34,349.62 करोड़ के शेयर्स बेचे। इस दौरान बाजार को संभाल रहे DIIs ने ₹79,619.91 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।
  • नवंबर महीने में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

साल के पहले दिन बाजार में फ्लैट कारोबार रहा

साल के पहले दिन यानी गुरुवार 1 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार हुआ। सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 85,189 पर बंद हुआ। निफ्टी में 17 अंक की बढ़त रही, ये 26,147 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 38 शेयर चढ़े। आज ऑटो, IT और मेटल शेयर्स में बढ़त रही। वहीं FMCG और फार्मा शेयर्स में गिरावट रही।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top