Last Updated on दिसम्बर 15, 2025 11:46, पूर्वाह्न by Khushi Verma
शेयर बाजार में आज यानी 15 दिसंबर को गिरावट है। सेंसेक्स करीब 400 अंक की गिरावट के साथ 84,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है। ये 25,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 1.62% नीचे 50,012 पर और कोरिया का कोस्पी 1.61% गिरकर 4,100 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.92% गिरकर 25,737 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11% नीचे 3,884 पर कारोबार कर रहा है।
- 12 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.51% गिरकर 48,458 पर और S&P 500 1.07% गिरकर 6,827 बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.69% गिरा।
KSH इंटरनेशनल का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा KSH इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा। इसमें 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 710 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO में 420 करोड़ रुपए के फ्रैश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रमोटर्स 290 करोड़ रुपए के शेयर (ऑफर-फॉर-सेल) बेचेंगे।

बीते हफ्ते बाजार में रही थी तेजी इससे पहले शुक्रवार यानी 12 दिसंबर को शेयर बाजार में बढ़त थी। सेंसेक्स 449 अंक चढ़कर 85,267 के स्तर पर बंद हुआथा। निफ्टी भी 148 अंक चढ़ा, ये 26,046 के स्तर पर बंद हुआ था।
