Uncategorized

सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 79,900 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 200 अंक नीचे 24,100 पर आया; IT और रियल्टी शेयर्स सबसे ज्यादा टूटे

सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 79,900 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 200 अंक नीचे 24,100 पर आया; IT और रियल्टी शेयर्स सबसे ज्यादा टूटे

Last Updated on मई 9, 2025 9:44, पूर्वाह्न by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Fell By 400 Points Amid Profit Booking And India pak Conflict

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार (8 मई) को सेंसेक्स 412 अंक गिरकर 80,335 के स्तर पर बंद हुआ।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट है। सेंसेक्स करीब 450 अंक (0.53%) गिरकर 79,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 200 अंक (0.76%) की गिरावट है। ये 24,100 पर है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट है। पावर ग्रिड, टाटा स्टील, ICICI बैंक सहित 12 शेयर्स 2% तक गिरे हैं। टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स के शेयर में 4% तक की गिरावट है।

कल 412 अंक गिरा था शेयर बाजार

हफ्ते के चौथे कारोबार दिन आज यानी गुरुवार (8 मई) को सेंसेक्स 412 अंक गिरकर 80,335 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 141 अंक नीचे 24,274 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 गिरावट के साथ बंद हु​​​​​​ए। जोमैटो का शेयर 3.97% गिरा है। महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति और टाटा स्टील के शेयर 3.5% तक नीचे बंद हुए। वहीं, HCL, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टाइटन ऊपर बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में रियल्टी 2.47%, मेटल 2.09%, हेल्थकेयर 1.95%, ऑटो 1.90%, फार्मा 1.62% और सरकारी बैंकिंग इंडेक्स 1.35% गिरकर बंद हुए। IT और मीडिया में मामूली तेजी रही।

पाकिस्तान पर ड्रोन अटैक की खबरों के बाद गिरा बाजार

शुरुआती कारोबार में बाजार फ्लैट था। सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। लेकिन पाकिस्तान के कई बड़े शहरों पर भारत के ड्रोन अटैक की खबरों के बाद बाजार के आखिरी आधे घंटे में अचानक गिरावट आई।

कल पाकिस्तानी बाजार 6.58% टूटा

पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद आज 8 मई को पाकिस्तान के शेयर बाजार में 6% से ज्यादा की गिरावट आई है। कराची-100 इंडेक्स 7,241 अंक या 6.58% गिरकर 102,767 के स्तर पर बंद हुआ। गिरावट के कारण दिन में ट्रेडिंग भी रोकनी पड़ी थी। हालांकि, बाद में इसे फिर से चालू किया गया।

कल भी बाजार में 3,556 अंक (3.13%) की गिरावट रही थी। यानी, पाकिस्तान का बाजार दो दिन में करीब 10,000 पॉइंट गिर चुका है। वहीं 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से KSE 100 में 13% की गिरावट आई

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top