Uncategorized

सोमवार को फोकस में रहेगा ये स्मॉलकैप स्टॉक, कंपनी को मिला ₹90 करोड़ का ऑर्डर, लो से 85% हुआ रिकवर

सोमवार को फोकस में रहेगा ये स्मॉलकैप स्टॉक, कंपनी को मिला ₹90 करोड़ का ऑर्डर, लो से 85% हुआ रिकवर

Last Updated on अगस्त 24, 2025 17:02, अपराह्न by Pawan

 

Order News: स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी Interarch Building Solutions ने एक बड़ी जानकारी दी है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि उसे Rungta Mines से लगभग ₹90 करोड़ का एक ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति और इंस्टॉलेशन से जुड़ा हुआ है. शेयर का भाव ₹2054.40 है.

कितने समय में पूरा होगा ऑर्डर

BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट 6 से 8 महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा. भुगतान की शर्तों के अनुसार, Interarch को 10% एडवांस पेमेंट मिलेगा और डिजाइन व ड्रॉइंग्स की मंजूरी के बाद एक और 10% भुगतान किया जाएगा.

Interarch ने स्पष्ट किया है कि यह डील किसी भी रूप में रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है. कंपनी के प्रमोटर्स, प्रमोटर ग्रुप या किसी भी समूह कंपनी का Rungta Mines के साथ कोई व्यावसायिक संबंध नहीं है.

Q1 Results: कैसा रहा नतीजा?

    • कंपनी ने हाल ही में अपनी वित्तीय रिपोर्ट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है.

 

    • पहली तिमाही Interarch का मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर बढ़कर ₹38.68 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹29.69 करोड़ था.

 

    • नेट बिक्री 25.5% बढ़कर ₹380.77 करोड़ तक पहुंच गई.

 

    • कंपनी ने 12.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है.

Interarch IPO Listing

    • प्री इंजीनियर्ड कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

 

    • यह 93 फीसदी ओवरसब्सक्राइब हुआ था.

 

    • शेयर 43.47 फीसदी प्रीमियम पर 1291.20 रुपये लिस्ट हुआ था.

 

    • आईपीओ का प्राइस बैंड ₹850 से ₹900 प्रति शेयर था.

 

Interarch Share History

स्टॉक का 52 वीक हाई 2,410 रुपये है, जो इसने 23 जुलाई 2024 को बनाया था. वहीं, 52 वीक लो 1,110.65 रुपये है, जो इसने 4 सितंबर 2025 को टच किया था. शेयर अपने लो से 85% रिकवर हो चुका है.

Duration Absolute Change Change %
1 Week -29.65 -1.42%
2 Weeks -227.40 -9.97%
1 Month -332.15 -13.92%
3 Months -1.90 -0.09%
6 Months 510.60 33.07%
YTD (Year-to-Date) 271.20 15.21%
1 Year
2 Years
3 Years
5 Years
10 Years

स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में यह 14 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है. हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर 33 फीसदी और इस साल अब तक 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.

About Interarch

Interarch Building Solutions भारत की अग्रणी प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक है. कंपनी डिजाइन व इंजीनियरिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और ऑन-साइट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट तक की सेवाएं प्रदान करती है. इसका उद्देश्य आधुनिक उद्योगों के लिए मजबूत, टिकाऊ और कॉस्ट-अफेक्टिव इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना है.

खबर से जुड़े FAQ

सवाल:  Interarch को नया ऑर्डर किससे मिला है?

जवाब:  कंपनी को Rungta Mines से लगभग ₹90 करोड़ का ऑर्डर मिला है.

सवाल:  यह प्रोजेक्ट कितने समय में पूरा होगा?

जवाब: यह प्रोजेक्ट 6 से 8 महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा.

सवाल: पेमेंट शर्तें क्या हैं?

जवाब:  10% एडवांस पेमेंट मिलेगा. डिजाइन और ड्रॉइंग की मंजूरी के बाद अतिरिक्त 10% भुगतान किया जाएगा

सवाल: क्या यह डील रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन है?

जवाब:  नहीं, Interarch ने स्पष्ट किया है कि इस डील का कंपनी के प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप या किसी ग्रुप कंपनी से कोई संबंध नहीं है.

सवाल: Interarch क्या करती है?

जवाब:  यह कंपनी प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है, जिसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और साइट पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट शामिल हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top