सोमवार को शेयर बाजार में मंगल ही मंगल, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला
Last Updated on दिसम्बर 22, 2025 11:50, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Sensex and Nifty 50: सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स में जहां 500 अंक से ज्यादा की तेजी आ गई, वहीं निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा का उछाल आया।
शेयर मार्केट में आई तेजी
नई दिल्ली: सोमवार को शेयर बाजार में कई दिनों की गिरावट का सिलसिला थम गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की जबरदस्त शुरुआत हुई। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा पर खुला। कुछ ही देर में इसमें जोरदार तेजी आ गई और सेंसेक्स 500 अंक के पार पहुंच गया। सुबह 9:40 बजे सेंसेक्स 455.77 अंकों की तेजी के साथ 85,385.13 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में भी तेजी बनी हुई है। यह 152.25 अंक की बढ़त के साथ 26,118.65 अंक पर था। विदेशी निवेशकों के पैसे आने और अगले साल ब्याज दरें कम होने की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और मार्केट में तेजी आई।