Uncategorized

सोलर कंपनी ने दिया भारत का सबसे बड़ा ऑर्डर, शेयर बना तूफान; ब्रोकरेज सुपर बुलिश

सोलर कंपनी ने दिया भारत का सबसे बड़ा ऑर्डर, शेयर बना तूफान; ब्रोकरेज सुपर बुलिश

 

Solar Stock: एक्मे सोलर होल्डिंग देश की दिग्गज रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है जो पावर जेनरेशन बिजनेस में है और यह IPP यानी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर के तौर पर काम करती है. कंपनी मुख्य रूप से सोलर, विंड और हायब्रिड एनर्जी बिजनेस में है. कंपनी ने देश का सबसे बड़ा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) का ऑर्डर दिया है जिसकी क्षमता 3.1 GWh है.  हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में शेयर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और यह 2% की तेजी के साथ 255 रुपए (ACME Solar Share Price) पर बंद हुआ. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है जो आईपीओ प्राइस के नीचे ट्रेड कर रहा है.

ACME Solar Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ACME Solar ने 3.1 GWh की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को लेकर ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर दुनिया की दिग्गज एनर्जी सिस्टम सप्लायर जैसे Zhejiang Narada और Trina Energy को दिया गया है. अगले 4-8 महीनों में स्टोरेज सिस्टम की डिलिवरी पूरी कर दी जाएगी. बता दें कि एक्मे सोलर कंटीन्यूड एनर्जी सप्लाई के लिए अगले 12-18 महीनों में अलग-अलग राज्यों में FDRE एंड बैटरी लिंक्ड प्रोजेक्ट्स कमीशन करने जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि FDRE प्रोजेक्ट्स का मकसद ऑन डिमांड पावर सप्लाई को कंसिसटेंट रखना होता है. इसमें सरप्लस रिन्यूएबल एनर्जी को बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) में स्टोर किया जाता है और हाई डिमांड आने पर रिलीज किया जाता है.

ACME Solar क्या करती है?

ACME Solar मुख्य रूप से सोलर, विंड और हायब्रिड पावर जेनरेशन बिजनेस में है. 2.8GW की इसकी ऑपरेशनल एनर्जी कैपेसिटी है औ 4.1GW के प्रोजेक्ट्स अंडर कंस्ट्रक्शन हैं. FY28 तक कंपनी अपना पोर्टफोलियो 7.0GW पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी अब तक सोलर और विंड एनर्जी सेगमेंट में थी. डायवर्सिफिकेशन के तहत यह FDRE प्रोजेक्ट्स भी कर रही है जिसमें कंसिसटेंट ऑन डिमांड पावर सप्लाई की सुविधा मिलती है, जिसके लिए एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) की जरूरत होती है. कंपनी की 2.6GW की एफडीआरई प्रोजेक्ट्स शुरू करने की योजना है और 750MW का हायब्रिड प्रोजेक्ट होगा.

ACME Solar Share Price Target

ब्रोकरेज इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है. इलारा कैपिटल ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 325 रुपए का पहला टारगेट दिया है. बीते हफ्ते मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ में 347 रुपए का टारगेट दिया था. यह शेयर 255 रुपए पर है. दिसंबर 2024 में शेयर ने 292 रुपए का लाइफ हाई बनाया था और और जनवरी के आखिरी में इसने 167.5 रुपए का लाइफ लो बनाया है. बता दें कि नवंबर 2024 में इसका 289 रुपए पर आईपीओ आया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top