Uncategorized

स्मॉलकैप पावर कंपनी को Maharatna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 20% बढ़ा स्टॉक, रखें नजर

स्मॉलकैप पावर कंपनी को Maharatna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 20% बढ़ा स्टॉक, रखें नजर

Last Updated on जून 22, 2025 0:25, पूर्वाह्न by Pawan

 

Power Stocks: वीकेंड में स्मॉलकैप पावर इंफ्रा कंपनी Bajel Projects को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर उनके स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) MEL पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड की ओर से मिला है. शुक्रवार (20 जून) को पावर स्टॉक 0.20 फीसदी गिरकर 199.85 रुपये पर बंद हुआ है.

Bajel Projects Order: ₹400 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर

रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा, Bajel Projects, जो पावर ट्रांसमिशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की अग्रणी कंपनी है, ने घोषणा की कि उसे पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर उनके स्पेशल पर्पज़ व्हीकल (SPV) MEL पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड की ओर से मिला है. यह प्रोजेक्ट अल्ट्रा-मेगा कैटेगरी (₹400 करोड़ और उससे ज्यादा) में आता है.

ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैंये 6 शेयर, लिस्ट में Defence Stock भी शामिल

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पावर कंपनी ने कहा कि PGCIL का ऑर्डर भारत की ट्रांसमिशन क्षमता को मजबूत करने से संबंधित है. इसमें विशेष रूप से ट्रांसमिशन लाइन पैकेज TL01 के लिए कई अहम वर्क  शामिल हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट में 400 केवी डबल-सर्किट (D/c) ट्रांसमिशन लाइन का कंस्ट्रक्शन शामिल है, जो लगभग 138 किलोमीटर लंबी होगी और मध्य प्रदेश के महन और रीवा को जोड़ेगी.

इसके साथ ही 400 केवी रीवा सबस्टेशन का एक्सटेंशन वर्क भी शामिल है, जो महन एनर्जेन लिमिटेड जनरेशन स्टेशन से बिजली निकासी की व्यवस्था का हिस्सा होगा. यह कॉन्ट्रैक्ट EPC प्रोजेक्ट के रूप में क्लासिफाइड है और इसे ऑर्डर डेट से 29 महीनों के भीतर पूरा करना होगा.

 

3 महीने में 20% चढ़ा शेयर

पावर स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 8 फीसदी और इस साल अब तक 27 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. जबकि बीते 3 महीने में शेयर 20% तक चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 36% से ज्यादा की गिरावट आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 330 रुपये है, जो इसने 5 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 145.20 रुपये है. शेयर अपने हाई से 39 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top