Uncategorized

स्मॉलकैप Defence कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला नया ऑर्डर! शेयर में तूफानी तेजी, 6 महीने में 50% रिटर्न

स्मॉलकैप Defence कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला नया ऑर्डर! शेयर में तूफानी तेजी, 6 महीने में 50% रिटर्न

Last Updated on सितम्बर 12, 2025 13:58, अपराह्न by Pawan

 

Defence Stocks: स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence) के शेयर में शुक्रवार (12 सितंबर) को 6% की तेजी दर्ज की गई. बाजार खुलने से पहले कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसे रक्षा मंत्रालय (Dfenece Ministry) से एक नया ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में उछाल आया. शेयर ने 693.80 का इंट्रा-डे हाई बनाया.

Paras Defence Order Detail

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस को Opto Electronics Factory (OLF), देहरादून से लगभग 26.6 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. बता दें कि यह इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एक इकाई है.

यह ऑर्डर इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम्स की सप्लाई के लिए है, जिनका इस्तेमाल थर्मल इमेजिंग फायर कंट्रोल सिस्टम (TIFCS) में किया जाएगा. यह सिस्टम बैटल टैंक एप्लिकेशन के लिए बनाया गया है, जिसे OLF भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) को डिलीवर करेगा. कंपनी का कहना है कि यह ऑर्डर रक्षा क्षेत्र में उसकी मजबूत स्थिति और सरकार से बढ़ते सहयोग को दर्शाता है.

कंपनी का बिजनेस

पारस डिफेंस रक्षा और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग से जुड़े अलग-अलग उत्पादों और समाधान के डिजाइन, विकास, निर्माण और परीक्षण के काम में लगी हुई है. पारस डिफेंस (Paras Defence ) का कारोबार मुख्य रूप से उन प्रोजेक्ट्स और प्रोग्राम्स पर निर्भर है, जिन्हें केंद्र सरकार और उससे जुड़ी संस्थाओं द्वारा चलाया जाता है, जैसे रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रम कंपनियां और अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़ी सरकारी संस्थाएं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top