Uncategorized

₹1 के शेयर में रॉकेट सी तेजी, कंपनी को मिला है बड़ा ऑर्डर, सोमवार को रहेगी नजर

Last Updated on अगस्त 31, 2024 18:40, अपराह्न by Pawan

 

Penny stock return: टेक्सटाइल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी- फिलाटेक्स फैशन के शेयरों की भारी डिमांड है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 4.31% बढ़त के साथ 1.21 रुपये पर बंद हुआ। 25 जनवरी 2024 को यह शेयर 4.30 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 28 अगस्त 2024 को शेयर की कीमत 1.14 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। अब सोमवार को भी फिलाटेक्स फैशन के शेयर फोकस में रहने की उम्मीद है।

कंपनी को मिला है ऑर्डर

दरअसल, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 2,97,388 मीट्रिक टन व्हाइट मार्बल की आपूर्ति के लिए ₹293 करोड़ का निर्यात ऑर्डर मिला है। कंपनी की खनन कारोबार में सहायक कंपनी फिलाटेक्स माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को यह ऑर्डर मिला है। फिलाटेक्स फैशन ने गुरुवार को भारतीय बाजार एक्सचेंजों को बताया- आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ब्लूमफ्लोरा वेंचर्स लिमिटेड से कंपनी की सहायक कंपनी फिलाटेक्स माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का ऑर्डर मिला है। ब्लूमफ्लोरा से उनके आगामी 54 अस्पतालों के लिए यह ऑर्डर मिला है। अफ्रीका में सात वर्षों में सफेद संगमरमर की आपूर्ति का ऑर्डर 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 293 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है।

स्टॉक स्प्लिट 2024

बता दें कि कंपनी ने 7 जून, 2024 को आयोजित बोर्ड बैठक में 1:5 रेश्यो से स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। इसके तहत कंपनी ₹5 फेस वैल्यू वाले मौजूदा 1 इक्विटी शेयर को 5 इक्विटी शेयरों में बांटेगी। स्टॉक स्प्लिट के मकसद के लिए रिकॉर्ड तिथि 9 अगस्त 2024 निर्धारित की गई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top