Uncategorized

₹37 का शेयर महीनेभर से कर रहा मालामाल, दिग्गज निवेशक ने खरीदे 10 लाख शेयर, बड़ी- बड़ी कंपनियां हैं इसके क्लाइंट

Last Updated on सितम्बर 12, 2024 14:16, अपराह्न by Pawan

 

Penny Stock: टेक्सेल इंडस्ट्रीज के शेयर (Texel industries share) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को भी 10% का अपर सर्किट लगा और यह 71.65 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। इससे पहले बीते बुधवार को भी इसमें 10% की तेजी थी। पिछले पांच कारोबारी दिन में इस शेयर में 30% की तेजी देखी गई। महीनेभर में कंपनी के शेयर 95% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान यह शेयर 37 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। बीएसई पर कंपनी के शेयर का 52-सप्ताह का निचला स्तर 31.10 रुपये है।

शेयरों में तेजी की वजह

कंपनी के बोर्ड ने हाल ही में प्रमोटर कैटेगरी के व्यक्तियों को 7,84,312 तक पूरी तरह से परिवर्तनीय इक्विटी वारंट और गैर-प्रमोटर श्रेणी के व्यक्तियों को 49,67,302 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। वारंट प्रत्येक 38.25 रुपये पर जारी किए जाते हैं, जिसमें एक ही कीमत पर एक इक्विटी शेयर की सदस्यता लेने का अधिकार होता है। इक्विटी शेयरों से जुटाई जाने वाली कुल राशि लगभग 18,99,99,301.50 रुपये है, जबकि वारंट से जुटाई जाने वाली कुल राशि लगभग 2,99,99,934 रुपये है। दिग्ग्ज निवेशक आशीष कचोलिया ने 38.25 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 10,45,750 शेयर खरीदकर आवंटन में भाग लिया, जिसकी कुल कीमत 3,99,99,937.50 रुपये थी।

कंपनी का कारोबार

टेक्सेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1989 की कंपनी है। कंपनी तिरपाल और जियोमेम्ब्रेन की प्रमुख निर्माता है। कंपनी एक विविध उत्पाद श्रृंखला प्रदान करती है जो कृषि, बागवानी, परिवहन, जलीय कृषि, जल प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, पशुपालन, भूनिर्माण और निर्माण जैसे विभिन्न उद्योगों को पूरा करती है। कंपनी के कस्टमर में हिंडाल्को, ऑर्किड फार्मा, ऑयल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी, हिंदुस्तान जिंक, श्री सीमेंट और अन्य जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपासिटी लगभग 23,680 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है, जो सैंटेज और खेड़ा में स्थित दो प्लांट में फैली हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top