Uncategorized

₹58 से टूटकर 88 पैसे पर आया यह शेयर, अब लगातार चढ़ रहा भाव, इस गुड न्यूज का असर

Last Updated on सितम्बर 2, 2024 21:58, अपराह्न by Pawan

 

Stock Return: कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Future Enterprises Ltd) के शेयर पिछले कई सेशंस से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। आज सोमवार को भी इस शेयर में 1.18% चढ़कर 0.86 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पिछले पांच कारोबारी दिन में इसमें 5% तक की तेजी आ गई है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर साल 2008 में 58 रुपये के भाव पर थे। बता दें कि वर्तमान में कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

क्या है वजह?

बता दें कि हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के जीवन व साधारण बीमा उद्यम में हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरा है। बैंक ने पिछले महीने 21 अगस्त को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एफईएल की श्रेणी-1 परिसंपत्तियों की बिक्री के लिए लेनदारों की समिति (सीओसी) ने सफल बोलीदाता घोषित किया है।

क्या है डीटेल

फ्यूचर एंटरप्राइजेज के पास फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में 25 प्रतिशत और फ्यूचर जनरली लाइफ इंश्योरेंस में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने कर्ज में डूबी एफआरएल के खिलाफ दिवाला समाधान कार्यवाही शुरू करने का 20 जुलाई 2022 को आदेश दिया था। इसके साथ ही ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन की आपत्तियों को खारिज कर दिया था।

एनसीएलटी ने किशोर बियानी नीत समूह की प्रमुख कंपनी एफआरएल द्वारा ऋण भुगतान में चूक के बाद बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) द्वारा दायर याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश पारित किया था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) के जीवन व साधारण बीमा उद्यम में हिस्सेदारी अधिग्रहण के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top