Uncategorized

₹601 से ₹796 पर पहुंचा DLF का शेयर, अब जारी किए दमदार नतीजे, बंपर बिक्री से उछला मुनाफा, Q1 रेवेन्यू दोगुना

₹601 से ₹796 पर पहुंचा  DLF का शेयर, अब जारी किए दमदार नतीजे, बंपर बिक्री से उछला मुनाफा, Q1 रेवेन्यू दोगुना

Last Updated on अगस्त 4, 2025 19:59, अपराह्न by Pawan

 

DLF Q1 Results: देश की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी DLF लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए दमदार नतीजों की घोषणा कर दी है. 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18.13 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी लगभग दोगुना हो गया और कुल आय में 72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने पहली तिमाही में 1364 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया है. इस तिमाही में ग्रुप ने फ्लीट्राइज IFSC प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी का गठन किया है. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के अंत तक डीएलएफ का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

762.67 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट

DLF लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 762.67 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 645.61 करोड़ रुपए था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 99.41 फीसदी बढ़कर 2,716.70 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में यह 1362.35 करोड़ रुपए रहा है. रियल्टी कंपनी की कुल इनकम 72.32 फीसदी बढ़कर 2,980.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1729.82 करोड़ रुपए थी.

5.41 फीसदी बढ़ा कामकाजी मुनाफा

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा 5.41 फीसदी बढ़कर 628.34 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 596.09 करोड़ रुपए था. कुल टोटल इनकम में भारी बढ़ोतरी के कारण EBITDA मार्जिन पिछले साल के 34.46 फीसदी से घटकर इस तिमाही में 21.08 फीसदी रह गया है. पहली तिमाही में कंपनी की नई सेल्स बुकिंग साल-दर-सा 78 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि के साथ 11425 करोड़ रुपए रही है. इसके अलावा कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स को भी मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. चेन्नई में DLF डाउनटाउन का ब्लॉक-3 लगभग 99 फीसदी भर चुका है, जबकि गुरुग्राम में एट्रियम प्लेस 73% तक प्री-लीज हो चुका है.

विवरण (करोड़ रुपये में) Q1 FY26 (जून 2025) Q1 FY25 (जून 2024) बदलाव (%)
परिचालन से आय 2,716.70 1,362.35 99.41%
कुल आय 2,980.88 1,729.82 72.32%
शुद्ध लाभ (Net Profit) 762.67 645.61 18.13%
EBITDA 1,008.89 902.42 11.79%
EBITDA मार्जिन 37.14% 66.24% -29.10%

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 2.51% या 19.50 अंकों की तेजी के साथ 796.65 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.37 % या 18.45 अंकों की बढ़त के साथ 795.85 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 929 रुपए और 52 वीक लो 601.20 रुपए है. इस साल अब तक कंपनी का शेयर 3.47% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में 4.41% का रिटर्न दिया है. सालभर में डीएलएफ का शेयर 1.77% तक टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top