Last Updated on जुलाई 1, 2025 11:38, पूर्वाह्न by Pawan
Defence PSU Stocks: ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की तरफ से हजारों करोड़ का इमरजेंसी डिफेंस प्रोक्योरमेंट किया जाएगा. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते DAC यानी डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल की अहम बैठक हो सकती है. इस बैठक में 75000 करोड़ रुपए के डिफेंस डील को मंजूरी संभव है. इसमें QRSAM यानी क्विक रिएक्शन सर्फेस-टू-एयर मिसाइल के ऑर्डर दिए जा सकते हैं. इसके अलावा शिपयार्ड्स कंपनियों को 44000 करोड़ रुपए का ऑर्डर माइन स्वीपर्स के लिए मिल सकता है.
DAC में 75000 करोड़ का ऑर्डर जारी किया जा सकता है
जी बिजनेस के संवाददाता अनुवेश रथ ने बताया कि QRSAM यानी क्विक रिएक्शन सर्फेस-टू-एयर मिसाइल को लेकर जो 30 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर जारी किया जाएगा इसका लाभार्थी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) होगा. इसके अलावा माइन स्वीपर्स को लेकर जो 44000 हजार करोड़ का जो ऑर्डर जारी किया जाएगा इसका फायदा Goa Shipyard, Cochin Shipyard और Mazagon Dock Shipbuilders जैसी कंपनियों को मिल सकता है. ये तीनों कंपनियां मिलकर 12 माइन स्वीपर्स को इंडियन नेवी के लिए तैयार कर सकती हैं.
#ZBizExclusive | DAC में ₹75,000 करोड़ से ज्यादा की डील को मंजूरी संभव
विस्तार से जानिए क्या है पूरी खबर#MDL #CochinShipyard #Deal @AnuveshRath pic.twitter.com/QsCRuqqMtW
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 1, 2025
खासकर इन 4 स्टॉक्स पर करें फोकस
खबर का असर स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है. Bharat Electronics का शेयर करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ 433 रुपए के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. Bharat Dynamics का शेयर भी तीन फीसदी की तेजी के साथ 2000 रुपए के पार फिर से पहुंच गया है. Cochin Shipyard का शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 2080 रुपए पर और Mazagon Dock Shipbuilders का शेयर सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 3320 रुपए के पार कारोबार कर रहा है.
16 लाख करोड़ का डिफेंस प्रोक्योरमेंट किया जा सकता है
डिफेंस सेक्टर सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस सेक्टर में सरकार की कोशिश मेक इन इंडिया को प्रमोट करने, आत्मनिर्भरता और निर्यात करने पर है. पिछले कुछ सालों में डिफेंस सेक्टर की कंपनियों खासकर सरकारी कंपनियों में बड़ा टर्न अराउंड देखने को मिला है. DAC यानी डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल ने FY23-25 के बीच 8.5 लाख करोड़ रुपए के डिफेंस प्रोक्योरमेंट को मंजूरी दी है. आने वाले समय में DAC की तरफ से बड़े ऑर्डर जारी होने की उम्मीद है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का मानना है कि आने वाले सालों में 16 लाख करोड़ रुपए का डिफेंस प्रोक्योरमेंट किया जा सकता है जिसमें डोमेस्टिक प्रोक्योरमेंट पर फोकस रहेगा.
FY26/27 लार्ज टिकट साइज ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं
ब्रोकरेज का मानना है कि FY26/27 में भारत सरकार की तरफ से लार्ज टिकट ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं. इसमें 6 P75I सबमरीन्स, 3 कलावरी क्लास सबमरीन, P-17B फ्रिगेट शामिल हैं. इंडियन एयरफोर्स की तरफ से LCA MK-1A कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, ALH-LCH हेलिकॉप्टर का ऑर्डर दे सकती है. इलेक्ट्रॉनिक्स स्पेस में QRSAM, कॉम्बैट सिस्टम, नेक्स्ट जेनरेशन कॉर्विटी के ऑर्डर दिए जा सकते हैं. ऐसे में डिफेंस स्टॉक्स पर फोकस बनाकर रखें. अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं तो लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो में क्वॉलिटी डिफेंस स्टॉक्स को जरूर शामिल करें.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)