Uncategorized

₹90 का है शेयर और केवल ₹94 करोड़ का मार्केट कैप, टाटा के इस शेयर के बारे में जानते हैं आप?

Last Updated on अक्टूबर 16, 2024 10:49, पूर्वाह्न by Pawan

Tata Group Stock- जब बात टाटा समूह के शेयरों की आती है, तब केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा पावर जैसे दिग्गज शेयरों की चर्चा होती हैं। इनका मार्केट कैप लाखों करोड़ों में है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि टाटा समूह का एक ऐसा स्टॉक है, जिसका मार्केट कैप केवल 94.40 करोड़ रुपये है और प्रति शेयर 90 रुपये है। जी हां… हम बात कर रहे हैं टायो रोल्स लिमिटेड (Tayo rolls) के शेयरों की। बता दें कि टायो रोल्स लिमिटेड टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी है। जो मेटल इंडस्ट्रीज के लिए कच्चा लोहा और कच्चा स्टील रोल बनाती है।

90 का है शेयर

टायो रोल्स के शेयर बीएसई पर आज बुधवार को 90 रुपये के भाव पर हैं। कंपनी के शेयरों का बीएसई पर कारोबार जारी है और रिटेल निवेशकों के बीच टाटा समूह के शेयरों के प्रति बढ़ती रुचि के बीच पिछले पांच साल में इसके शेयरों में 350 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। सालभर में इसमें 4% की तेजी और महीनेभर में इसमें 1% तक की मामूली तेजी देखी गई है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेंयर में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि 18 जनवरी 2008 में इस शेयर की कीमत 384 रुपये थी। यानी तब से अब तक यह शेयर 72% तक लुढ़क चुका है।

क्या है अन्य डिटेल

बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 118.49 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 80.70 रुपये है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, टायो रोल्स दुनिया की एकमात्र कंपनी है जो एक ही छत के नीचे अपनी इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज के साथ लौह अयस्क से कास्ट और फोर्ज्ड रोल दोनों का निर्माण करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top