Uncategorized

1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये, 4 साल में ही इस कंपनी ने किया मालामाल

Last Updated on अगस्त 21, 2024 17:05, अपराह्न by Pawan

 

बिड़ला ग्रुप की कंपनी एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों ने 4 साल में ही लोगों को मालामाल कर दिया है। एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर चार साल में 15 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने पिछले 4 साल में 7700 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी ने इस अवधि में एक बार बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। एक्सप्रो इंडिया ने बोनस शेयर के दम पर 1 लाख रुपये को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है।

1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर 21 अगस्त 2020 को 15.33 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 21 अगस्त 2020 को एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 6520 शेयर मिलते। एक्सप्रो इंडिया ने जुलाई 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। अगर इन बोनस शेयर को जोड़ लें तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए कुल शेयर 9780 हो जाते हैं। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2024 को 1202 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 1.17 करोड़ रुपये है।

3 साल में कंपनी के शेयरों में 557% का उछाल
एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों में पिछले 3 साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 साल में 557 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 20 अगस्त 2021 को 182.73 रुपये पर थे। एक्सप्रो इंडिया के शेयर 21 अगस्त 2024 को 1202 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में 42 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पिछले एक महीने में बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 21 पर्सेंट चढ़े हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1295.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 836 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top