Last Updated on अक्टूबर 28, 2025 12:53, अपराह्न by Pawan
Canara Robeco AMC Share Price: इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम समेत कई प्रकार के निवेश विकल्प मुहैया कराने वाली केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे से तगड़ा शॉक लगा और यह 11% से अधिक टूट गया। करीब 12 दिन पहले लिस्ट हुई केनरा रोबेको एएमसी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे पेश किए और निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। फिलहाल बीएसई पर यह 6.50% की गिरावट के साथ ₹327.75 पर है। इंट्रा-डे में यह 11.23% टूटकर ₹311.20 तक आ गया था। इसके ₹266 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में बीएसई और एनएसई पर 16 अक्टूबर को लिस्ट हुए थे।
Canara Robeco AMC के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
केनरा रोबेको एएमसी ने सोमवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। सितंबर 2025 तिमाही में केनरा रोबेको एएमसी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 11% गिरकर ₹107.7 करोड़ पर आ गया और इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 68% से फिसलकर 63% पर आ गया। इसे हाई एक्सपेंसेज से झटका लगा। कंपनी ने दो नई स्कीम- केनरा रोबेको इनोवेशन फंड और केनरा रोबेको बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड को लॉन्च करने का ऐलान किया है। हालांकि अभी इसे बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) या अन्य रेगुलेटर से मंजूरी का इंतजार है।
Canara Bank और Orix Corporation Europe की ज्वाइंट वेंचर है केनरा रोबेको एएमसी
वर्ष 1987 में बनी केनबैंक म्यूचुअल फंड ही आगे चलकर वर्ष 1993 में केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के तौर पर उभरी थी। यह केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एनवी की ज्वाइंट वेंचर है। इन दोनों के बीच वर्ष 2007 में साझेदारी शुरू हुई थी। अब इसके शेयर करीब 12 दिन पहले लिस्ट हुए थे। इसका ₹1326 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9-13 अक्टूबर तक खुला था जिसे ओवरऑल 9 गुना से अधिक बोली मिली थी। इसका आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था और इस इश्यू के तहत प्रमोटर्स केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप ने शेयर बेचे हैं। केनरा बैंक को ये शेयर ₹2.01 के वेटेड एवरेज कॉस्ट पर मिले थे और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप को ₹12.87 के भाव पर। केनरा बैंक ने ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत 2,59,24,266 शेयर और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप ने 2,39,30,091 शेयर बेचे हैं।
इसके ₹266 के शेयर 16 अक्टूबर को 5% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। 16 अक्टूबर को इसके शेयर ₹280.25 के भाव पर थे जो इसके लिए लिस्टिंग के बाद से रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 ही दिन में यह 26.16% उछलकर 27 अक्टूबर 2025 को ₹353.55 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए यानी कि आईपीओ निवेशक 32.91% मुनाफे में पहुंच गए।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।