Uncategorized

14000% चढ़ गए टाटा की इस कंपनी के शेयर, राधाकिशन दमानी के पास हैं 4500000 शेयर

Last Updated on अगस्त 23, 2024 16:30, अपराह्न by Pawan

 

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। फैशन और लाइफस्टाइल रिटेल चेन चलाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर शुक्रवार को 7032.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ट्रेंट के शेयरों में पिछले एक साल में 240 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले 15 साल में ट्रेंट के शेयर 14000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। ट्रेंट के शेयर इस अवधि में 49 रुपये से बढ़कर 7000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी ने भी टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर बड़ा दांव लगाया हुआ है।

ट्रेंट के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बना दिए 1.4 करोड़ से ज्यादा
ट्रेंट (Trent) के शेयर पिछले 15 साल में 14100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2009 को 49 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2024 को 7032.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 21 अगस्त 2009 को ट्रेंट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 1.43 करोड़ रुपये होती। ट्रेंट के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1946.35 रुपये है।

5 साल में 1370% से अधिक उछल गए हैं कंपनी के शेयर
ट्रेंट (Trent) के शेयरों में पिछले 5 साल में 1370 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2019 को 474.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2024 को 7032.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 4 साल में ट्रेंट के शेयरों में 1055 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयर 400 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं।

राधाकिशन दमानी के पास हैं कंपनी के 4500000 से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट इकाई डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ट्रेंट में दांव लगाया है। डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स के पास ट्रेंट के 45,07,407 शेयर या कंपनी में 1.27 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top