Uncategorized

2024 में छोटी कंपनियों के शेयरों का रहा दबदबा, स्मॉलकैप इंडेक्स ने दिया 28% रिटर्न

2024 में छोटी कंपनियों के शेयरों का रहा दबदबा, स्मॉलकैप इंडेक्स ने दिया 28% रिटर्न

Last Updated on दिसम्बर 26, 2024 13:30, अपराह्न by Pawan

 

Year Ender 2024: साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस साल  छोटी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा ‘रिटर्न’ दिया है. रीटेल निवेशकों का पार्टिसिपेशन तेजी से बढ़ रहा है और बाजार को लेकर रुख ऑप्टिमिस्टिक है. बाजार के जानकार इस तेजी का क्रेडिट मजबूत घरेलू नगदी, भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत बुनियादी ढांचे और नीतिगत निरंतरता को दिया, जहां इंडेक्स ने इस वर्ष कई रिकॉर्ड तोड़े. बाजार विशेषज्ञ अगले वर्ष के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के प्रति ऑप्टिमिस्टिक हैं, जो मजबूत डोमेस्टिक कंजप्शन तथा सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च जैसे कारकों से प्रेरित है.

स्मॉलकैप इंडेक्स ने अब तक 28% रिटर्न दिया

इस साल 23 दिसंबर तक बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 12,144.15 अंक या 28.45 फीसदी उछला है, जबकि मिडकैप इंडेक्स 9,435.09 अंक या 25.61 फीसदी चढ़ा है. वहीं बीएसई सेंसेक्स 6,299.91 अंक या 8.72 फीसदी चढ़ा है. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक पलका अरोड़ा चोपड़ा ने कहा, ‘‘ क्षेत्रीय वृद्धि, नीति समर्थन और निवेशकों की रुचि के कारण स्मॉलकैप तथा मिडकैप इंडेक्स ने 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया. रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्र, जिनका इन इंडेक्स में भारी प्रतिनिधित्व है, सरकारी पहलों तथा अनुकूल बाजार स्थितियों से लाभान्वित हुए. ’’

छोटी कंपनियों की कमाई बेहतर हुई है

उन्होंने कहा, ‘‘ बढ़ती डोमेस्टिक कंजप्शन, टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI Scheme) योजना जैसे कार्यक्रमों के दम पर छोटी कंपनियों की आय में वृद्धि में सुधार हुआ जिससे उन्हें मजबूती मिली.’’ बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स इस साल 12 दिसंबर को 57,827.69 अंक के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि मिडकैप इंडेक्स 24 सितंबर को 49,701.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. सेंसेक्स 27 सितंबर को 85,978.25 अंक के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

रिकॉर्ड SIP का मिला बड़ा फायदा

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा, ‘‘ मिडकैप तथा स्मॉलकैप सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन के पीछे घरेलू नगदी एक प्रमुख चालक रही है. मुख्य रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स की ओर निर्देशित रिकॉर्ड व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) प्रवाह ने इस प्रवृत्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ’’ घरेलू शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन के कारण रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को हाल के महीनों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है.

मिडकैप, स्मॉलकैप का प्रदर्शन जारी रहेगा

स्मॉलकैप तथा मिडकैप शेयरों के अगले साल के आउटलुक पर मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के चोपड़ा ने कहा, ‘‘ मजबूत डोमेस्टिक कंजप्शन, सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च तथा PLI Scheme योजना जैसे सुधारों से प्रेरित होकर 2025 में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों का आउटलुक ऑप्टिमिस्टिक बना हुआ है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top