Last Updated on August 19, 2024 4:10, AM by Pawan
एडमिशन मानेजमेंट कंपनी क्रिएनोवेशन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (CTPL) ने वित्तपोषण के हालिया चरण ‘सीरीज ए’ में 40 लाख डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. सीटीपीएल ने रविवार को बयान में कहा कि कंपनी के प्रौद्योगिकी और रणनीतिक विपणन नवाचारों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है. यह फंडिंग इस बात पर जोर देती है कि एजुकेशन सेक्टर में एडमिशन की प्रोसेस को बदलने में तकनीक की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है.
फंडिंग पर CTPL के सीईओ ने कही ये बात
गुजरात वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (जीवीएफएल) के नेतृत्व में और फिजिस कैपिटल के निवेश के साथ इस दौर में यूसीआईसी, रिकूर और अन्य निवेशकों की भी भागीदारी देखी गई. सीटीपीएल के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विकास साहू ने कहा कि जीवीएफएल, फिजिस कैपिटल और हमारे सभी साझेदारों के समर्थन से हम अपनी पहुंच को बढ़ाने और विश्वविद्यालयों को उनकी प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में सशक्त बनाने के लिए उत्सुक हैं.
दोगुना हुआ कंपनी का रेवेन्यू, 100 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य
फिजिस कैपिटल के पार्टनर, अंकुर मित्तल ने कहा, “हमने CTPL की प्रगति को बारीकी से देखा है और पिछले तीन साल में प्रॉफिटिबिलिटी बनाए रखते हुए उनके सालाना रेवेन्यू को दोगुना होते देखकर हमें खुशी हो रही है. इस फंडिंग के साथ, CTPL अपनी पेशकशों का विस्तार करने और वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की योजना बना रहा है.” वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू दोगुना हो गया है. कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 में 100 फीसदी ग्रोथ हासिल करना है.
GVFL के MD कमल बंसल ने कहा, “जी.वी.एफ.एल. को सी.टी.पी.एल. में निवेश का नेतृत्व करते हुए खुशी हो रही है. CTPL एक ऐसी कंपनी है जो शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए तकनीकी तरीके इस्तेमाल करके बहुत बड़ा बदलाव ला रही.”