Last Updated on August 19, 2024 12:37, PM by Pawan
Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की तेजी के साथ कंपनी के शेयरों का भाव 32.81 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इससे पहले 16 अगस्त को अपर सर्किट लगा था। रिलायंस पावर के शेयरो में तेजी के पीछे की वजह अडानी पावर से जुड़ी एक खबर को माना जा रहा है।
क्या है मामला?
रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप की अडानी पावर, रिलायंस पावर के 600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर नागपुर में 600 मेगावाट की बुटीबोरी थर्मल पावर प्रोजेक्ट के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है। सीएफएम एआरसी ने 1,265 करोड़ रुपये में अपने सभी लोन्स का अधिग्रहण किया है और वर्तमान में परियोजना के लिए एकमात्र लोन देने वाली कंपनी है।
कितनी है होगी कीमत?
मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार अडानी पावर सीएसएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन के साथ बातचीत में है। पहले इस पावर प्लांट की कुल कीमत 6000 करोड़ रुपये के करीब थी। जिसमें दो पावर प्लांट यूनिट्स भी थे। लेकिन फिलहाल ये यूनिट्स बंद हैं। जिसकी वजह से वैल्यूएशन नीचे आएगा। हालांकि, अडानी ग्रुप और सीएसएम एआरसी ने कोई भी आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।
रिलायंस पावर ने किया है शानदार प्रदर्शन
पिछले एक साल के दौरान रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों में 98 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीनों के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 23 प्रतिशत चढ़ा है। महज एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है। कंपनी का 52 वीक हाई 34.57 रुपये और 52 वीक लो लेवल 15.53 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)