Last Updated on August 20, 2024 18:48, PM by Pawan
Reliance Home Finance Ltd Share: अनिल अंबानी की हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में आज मंगलवार को तेजी देखी गई है। आज कंपनी के शेयर 5% तक चढ़कर 4.26 रुपये पर पहुंच गए थे। सालभर में यह शेयर 125% चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 1.90 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। रिलायंस होम फाइनेंस शेयर के इतिहास की बात करें तो 9 जनवरी 2024 को इसकी कीमत 6.22 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 17 अगस्त 2023 को शेयर 1.61 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। शेयर ने कुछ साल पहले 120 रुपये के स्तर को टच किया था।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। वहीं, प्रमोटर रहे अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
पेनी स्टॉक क्या है?
आपको बता दें कि पेनी स्टॉक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं जो आम तौर पर 30 रुपये से कम कीमत पर स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होते हैं। कम लिक्विडिटी के कारण पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है।
शेयर बाजार का हाल
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच वित्तीय और वाहन शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को अच्छी तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 378 अंक चढ़ गया। एनएसई निफ्टी भी लाभ में रहा। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,802.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 518.28 अंक तक उछल गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी रही और यह 126.20 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और सन फार्मा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।