Last Updated on August 20, 2024 13:48, PM by Pawan
Ola Electric Mobility Share Price: भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में 20 अगस्त को पहले तेजी और बाद में गिरावट देखी गई। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 154 रुपये पर खुला। उसके बाद यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक चढ़ा और 157.53 रुपये के ऑल टाइम हाई तक गया। यह भाव ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 76 रुपये से दोगुना है।
इसके अचानक शेयर पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक लुढ़का और 136.02 रुपये का लो छुआ। कंपनी का मार्केट कैप 60000 करोड़ रुपये पर है। शेयर के लिए सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो चुकी है। इसके बाद बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 160.63 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 131.43 रुपये है। कंपनी में 8 अगस्त 2024 तक प्रमोटर्स के पास 36.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
9 अगस्त को लिस्ट हुआ था शेयर
Ola Electric Mobility की शुरुआत शेयर बाजार में 9 अगस्त को हुई थी। IPO को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिलने के बावजूद शेयर की एंट्री फ्लैट रही थी और यह बीएसई पर 75.99 रुपये और NSE पर 76 रुपये पर लिस्ट हुआ था। IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 76 रुपये ही था। लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी आई थी और शुक्रवार, 9 अगस्त को शेयर बीएसई पर अपर सर्किट में 91.18 रुपये पर बंद हुआ था।
Ola Electric शेयर को लेकर एक्सपर्ट की राय
Ola Electric के शेयर को लेकर चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया की सलाह है कि चार्ट पैटर्न पर स्टॉक अभी भी बुलिश दिख रहा है। जिन्होंने शेयर खरीद लिया है, वे इसे आगे 175 रुपये के नियर टर्म टारगेट के लिए होल्ड करें। साथ ही स्टॉप लॉस को 90 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति शेयर करें। फ्रेश इनवेस्टर भी मौजूदा मार्केट प्राइस पर ओला इलेक्ट्रिक शेयर खरीद सकते हैं और हर 5-6 प्रतिशत की गिरावट पर और शेयर खरीद सकते हैं। स्टॉल लॉस 130 रुपये प्रति शेयर पर ही बरकरार रखें।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।