Last Updated on August 31, 2024 23:04, PM by Pawan
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि IPO की डेट्स सामने आ गई हैं। यह पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। यह बात कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) से सामने आई है। बजाज समूह की कोई कंपनी कई वर्षों बाद IPO लेकर आ रही है।
IPO का साइज 6,560 करोड़ रुपये होगा। इसमें 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा। RHP फाइलिंग के अनुसार, प्राइस बैंड की डिटेल 3 सितंबर को जारी की जाएगी। एंकर इनवेस्टर IPO में 6 सितंबर को बोली लगा सकेंगे।