Last Updated on September 3, 2024 21:20, PM by Pawan
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) में ऑफर फॉर सेल के तहत 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी 395 रुपये प्रति शेयर के भाव में बेचेगी। न्यूनतम शेयर भाव मंगलवार को बंद भाव से 6.23 प्रतिशत कम है। बता दें कि बीएसई इंडेक्स पर इस शेयर की क्लोजिंग प्राइस 421.25 रुपये थी।
11.90 करोड़ से अधिक शेयर
ऑफर फॉर सेल के तहत 11.90 करोड़ से अधिक शेयर यानी 6.78 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी जाएगी। यह ऑफर बुधवार को संस्थागत निवेशकों के लिए खुलेगी। खुदरा निवेशक गुरुवार को बोली लगा सकेंगे। शेयर बिक्री से 395 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर सरकारी खजाने को लगभग 4,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
दीपम सचिव ने क्या कहा
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहित कांत पांडेय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- जनरल इंश्योरेंस कॉपोरेशन ऑफ इंडिया के लिए ऑफर फॉर सेल कल खुलेगी। बुधवार को गैर-खुदरा निवेशक बोली लगा सकेंगे जबकि खुदरा और जीआईसी के कर्मचारी गुरुवार को बोली लगाएंगे। सरकार 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही जबकि ज्यादा बोली आने पर 3.39 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है।
बता दें कि सरकार के पास वर्तमान में जीआईसी में 85.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह कंपनी अक्टूबर, 2017 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई। सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) से 9,685 करोड़ रुपये जुटाए थे। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 85.78 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, इस कंपनी में 14.22 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में एलआईसी भी है। इस बीमा कंपनी के पास कंपनी के 8.66 फीसदी या 15,18,52,518 शेयर हैं।
डिविडेंड बांट रही कंपनी
बता दें कि जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ओर से डिविडेंड बांटने की योजना है। 5 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड का प्रस्ताव है। इसके लिए कंपनी की ओर से रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर 2024 (बुधवार) निर्धारित की गई है।