Last Updated on September 12, 2024 14:09, PM by Pawan
Granules India Stock Price: फार्मा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया के शेयर में 12 सितंबर को जबदरस्त बिकवाली हुई। इंट्राडे में शेयर की कीमत 15 प्रतिशत तक नीचे आई। दरअसल यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने 26 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक किए गए निरीक्षण के बाद, तेलंगाना के हैदराबाद में ग्रैन्यूल्स इंडिया की गगिलापुर फैसिलिटी के लिए 6 ऑब्जर्वेशंस जारी किए हैं।
USFDA ने फैसिलिटी में कुछ उल्लंघन पाए हैं, जैसे कि इक्विपमेंट और यूटेंसिल्स को उचित अंतराल पर साफ नहीं किया जाना, किसी भी अस्पष्टीकृत विसंगति का रिव्यू न कर पाना, क्वालिटी कंट्रोल यूनिट की जिम्मेदारियों और प्रक्रियाओं का लिखित में न होना, लिखित प्रोसीजर्स को फॉलो न किया जाना, बिल्डिंग और फैसिलिटीज का मेंटेन न होना आदि।
ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 677 रुपये पर खुला। दिन चढ़ने के साथ-साथ शेयर में गिरावट बढ़ी और यह पिछले बंद भाव से 16 प्रतिशत तक लुढ़ककर 566.80 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 14000 करोड़ रुपये है।
एक साल में Granules India शेयर 87 प्रतिशत चढ़ा
कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 38.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 40 प्रतिशत चढ़ी है। एक साल के अंदर शेयर 87.68 प्रतिशत उछला है। इस साल अगस्त में ग्रेन्यूल्स इंडिया के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी ग्रेन्यूल्स फार्मास्यूटिकल्स को ग्लाइकोपाइरोलेट ओरल सॉल्यूशन 1mg/5mL के लिए इसके एब्रिविएटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन (ANDA) को लेकर लिए USFDA से मंजूरी मिली थी।
जून तिमाही में मुनाफा 3 गुना बढ़ा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में Granules India का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 3 गुना बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 48 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1,180 करोड़ रुपये हो गया। जून 2023 तिमाही में यह 985 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।