Last Updated on September 16, 2024 18:08, PM by Pawan
प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही नतीजे शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 को सामने आएंगे। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड 19 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही नतीजों और छमाही नतीजों पर चर्चा और मंजूरी के लिए मीटिंग करेगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने यह भी कहा है कि सेबी के नियमों के अनुसार, बैंक की सिक्योरिटीज में सौदेबाजी के लिए ट्रेडिंग विंडो डेजिग्नेटेड एंप्लॉयीज, डायरेक्टर्स आदि के लिए मंगलवार, 24 सितंबर 2024 से लेकर सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (दोनों डेट शामिल) तक बंद रहेगी।
HDFC Bank शेयर फ्लैट लेवल पर
16 सितंबर को एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 1670 रुपये के करीब फ्लैट लेवल पर है। बैंक का मार्केट कैप 12.72 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 22 प्रतिशत और 6 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत हुई है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
जून तिमाही में 33% बढ़ा मुनाफा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में एचडीएफसी बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 12,370 करोड़ रुपये था। बैंक की कुल इनकम बढ़कर 83,701 करोड़ रुपये रही, जो जून 2023 तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी। ग्रॉस एनपीए रेशियो बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। 10 मई 2024 को बैंक ने शेयरधारकों को 19.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया।