Last Updated on October 18, 2024 12:57, PM by Pawan
Polycab India Shares: इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी, पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में आज 18 अक्टूबर को 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। पॉलीकैब इंडिया का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3.6 फीसदी बढ़कर 445.2 करोड़ रुपये रहा। वायर और केबल बनाने वाली कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमााही में उसका टोटल इनकम बढ़कर 5,574.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,253 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके घरेलू केबल और वायर सेगमेंट में 28 प्रतिशत की मजबूत उछाल देखी गई, जिसके चलते Q2 में उसने अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल की। केबल की तुलना में वायर सेगमेंट की ग्रोथ तेज रही।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पॉलीकैब इंडिया को 8,315 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘खरीदने’ की सलाह दी है। हालांकि, जेफरीज ने यह भी कहा कि बढ़ते कॉम्पिटीशन और प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव के चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन प्रभावित हुआ है। फास्ट-मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) सेगमेंट ने 18 प्रतिशत की अच्छी सेल्स ग्रोथ दर्ज की, लेकिन इस सेगमेंट में घाटा जारी है।
पॉलीकैब इंडिया वायर और केबल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। साथ ही यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली FMEG कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 2022 में इसका कंसॉलिडेटेड टर्नओवर 122 अरब रुपये था। कंपनी के पास 23 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं।
नुवामा (Nuvama) ने भी पॉलीकैब के शेयर को 8,340 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘Buy’ रेटिंग दी है। इसका मानना है कि कंपनी को इंडस्ट्री की औसत ग्रोथ से अधिक तेजी से ग्रोथ जारी रखनी चाहिए। इसके अलावा, पॉलीकैब इंडिया का फोकस ग्लोबल वायर एंड केबल मार्केट पर बढ़ रहा है, जो ग्रोथ के अगले चरण की संभावना पैदा करता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि केबल एंड वायर सेगमेंट के कुल रेवेन्यू में अभी एक्सपोर्ट्स का हिस्सा महज 10 प्रतिशत है, लेकिन यह तेजी से बढ़ रहा है और इसका मार्जिन भी अधिक है।
दोपहर 12 बजे के करीब, पॉलीकैब इंडिया के शेयर 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 6,963.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 27 फीसदी की तेजी आई है। इसके मुकाबले निफ्टी इंडेक्स में इस साल अबतक सिर्फ 13 फीसदी की तेजी देखी गई है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।