Markets

MOTILAL OSWAL Q2 : धंधे को अलग-अलग करने का इरादा नहीं,आने वाली तिमाही में नतीजे फ्लैट रहने की संभावना- रामदेव अग्रवाल

MOTILAL OSWAL Q2:30 सितंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में मोतीलाल ओसवाल का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 531 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,120 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 110 फीसदी की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी की कंसोली डेटेड आय 1,655 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,838 करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी की आय में सालाना आधार पर 71 फीसदी की बढ़त हुई है। इस अवधि में कंपनी असेट अंडर एडवाइस (AUA ) सालाना आधार पर 82 फीसदी बढ़कर 5.7 लाख करोड़ रुपए रही है। कंपनी के नतीजे और कैपिटल मार्केट के ट्रेंड पर खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे MOFSL के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल।

इस बातचीत में रामदेव अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल कंपनी धंधे को अलग-अलग करने का इरादा नहीं है। कंपनी के ब्रोकिंग रेवेन्यू का 32 फीसदी हिस्सा F&O से आता है। ब्रोकिंग क्षमता बढ़ाने को लेकर काम जारी है। टियर 2 और टियर 3 शहरों से नए ग्राहक आ रहे हैं। कैपिटल मार्केट में लगातार नए निवेशक आ रहे हैं। इंडस्ट्री में कस्टमर बेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। F&O की वजह से आने वाले तिमाही में नतीजे फ्लैट रहने संभव हैं। मौजूदा तिमाही में मुनाफा और आय दोनों बेहतर रहे हैं।

Motilal Oswal के शेयरों की चाल पर नजर डालें तो आज ये शेयर 46.55 रुपए यानी 5.34 फीसदी की तेजी के साथ 918.55 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 952.50 रुपए और दिन का लो 864.05 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,064.00 रुपए और 52 वीक लो 225.51 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 4,590,360 शेयर और मार्केट कैप 54,982 करोड़ रुपए है।

यह स्टॉक 1 हफ्ते में 4.74 फीसदी टूटा है। 1 महीने में इस स्टॉक ने 22.37 फीसदी और 3 महीने में 55.50 फीसदी रिटर्न दिया है। जनवरी से अब तक ये शेयर 196 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसने 280 फीसदी और 3 साल में 312.87 फीसदी रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top