Markets

Uno Minda के शेयर बने रॉकेट, सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद 10% की मजबूत रैली

Last Updated on November 12, 2024 17:36, PM by Pawan

Uno Minda share: ऊनो मिंडा के शेयरों में आज 12 नवंबर को 10 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.72 फीसदी की बढ़त के साथ 1002.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है। आज की तेजी के साथ यूनो मिंडा का मार्केट कैप बढ़कर 57,574 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,252.85 रुपये और 52-वीक लो 605.05 रुपये है।

Uno Minda के तिमाही नतीजे

Q2FY25 में ऊनो मिंडा का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 23 फीसदी और सालाना 15 फीसदी बढ़कर 245.2 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 11 फीसदी और सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 4244.8 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही में EBITDA सालाना 20 फीसदी बढ़कर 482 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 11.09 फीसदी से बढ़कर 11.36 फीसदी हो गया।

 

Uno Minda का कारोबार

ऊनो मिंडा ने फर्रुखनगर में अपने नए ग्रीनफील्ड प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और Q3FY27 तक मानेसर फैसिलिटी को शिफ्ट करने की योजना बना रही है। कंपनी Q3FY25 तक पुणे में अपने फोर-व्हीलर लाइटिंग प्लांट में कामकाज शुरू करने के लिए भी तैयार है।

ऊनो मिंडा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, हालांकि कंपनी को अपने यूरोपीय ऑपरेशन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी यूरोपीय सब्सिडियरी कंपनी, क्लार्टन हॉर्न, यूरोपीय ऑटो मार्केट में प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण दबाव में है, एग्रीकल्चर व्हीकल सेगमेंट एक्सपोर्ट्स के लिए खास तौर पर चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

ऊनो मिंडा ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री में एक प्रमुख कंपनी है, जो स्विच सिस्टम, लाइटिंग सिस्टम, अकाउस्टिक्स सिस्टम, सीटिंग सिस्टम और अलॉय व्हील्स बनाती है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों को सर्विस प्रोवाइड करती है। पिछले करीब 4 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 514 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारे तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top