Uncategorized

₹50 के स्टॉक वाली Construction कंपनी का मुनाफा 95% बढ़ा, शेयर में तूफानी तेजी | Zee Business

Last Updated on November 13, 2024 15:00, PM by Pawan

 

Patel Engineering Q2 Results: कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी पटेल इंजीनियरिंग ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. मुनाफे में  95% और रेवेन्यू में  15% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA में 16% का ग्रोथ दर्ज किया गया. नतीजों के बाद शेयर में करीब 4 फीसदी की तेजी है और यह शेयर 51 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

Patel Engineering Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में पटेल इंजीनियरिंग का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15% उछाल के साथ 1174.3 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग EBITDA 15.80% उछाल के साथ 162.2 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 13.71% से बढ़कर 13.81% रहा. EBIT मार्जिन 16.62% रहा जो एक साल पहले 13.85% था. नेट प्रॉफिट 95.04% उछाल के साथ 73.4 करोड़ रुपए रहा. हर शेयर पर कमाई यानी EPS 46 पैसे से बढ़कर 87 पैसे रही.

Patel Engineering Order Book

कंपनी का ऑर्डर बुक 17260 करोड़ रुपए का है. FY19-25 के बीच अब तक ऑर्डर बुक 10% के CAGR से बढ़ रहा है. 15 राज्यों में इस समय 50 ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स हैं. कंपनी का कुल कर्ज घटकर 1438 करोड़ रुपए पर आ गया है जो एक साल पहले 1992 करोड़ रुपए था. बता दें कि पटेल इंजीनियरिंग हाइड्रो पावर, इरिगेशन सेगमेंट के अलावा डैम, ब्रिज, टनल, रोड, पिलर वर्क्स, इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर जैसे प्रोजेक्ट्स करती है. हाइड्रो इलेक्ट्रिक और इरिगेशन प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर बुक में शेयर 85% के करीब है.

Patel Engineering का शेयर आज 5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 51 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. 28 अक्टूबर को स्टॉक ने 46.25 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 6 फरवरी को स्टॉक ने 79 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. इस साल अब तक स्टॉक में 21% का करेक्शन आया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top