Uncategorized

Construction कंपनी को बाजार खुलते ही मिला ऑर्डर, शेयर ने 1 साल में दिया 85% रिटर्न; रखें नजर 

Last Updated on November 13, 2024 10:50, AM by Pawan

 

Construction Stock: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कल्पतरू प्रोजेक्ट्स के इंटरनेशनल सब्सिडयरी और ज्वाइंट वेंचर को 2273 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार पर आज भी दबाव जारी है. निफ्टी 150 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 23700 की रेंज में फिसल गया है. नतीजन सभी सेक्टर और स्टॉक्स पर दबाव है. कल्पतरू प्रोजेक्ट्स का शेयर सवा तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1205 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

Kalpataru Projects Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी को एक ऑर्डर पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर है जो ओवरसीज में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित है. इसके अलावा दूसरा ऑर्डर भारत में रेसिडेंशियल बिल्डिंग निर्माण को लेकर है. कंपनी के CEO मनीष महनोत ने कहा कि इस साल अब तक कंपनी को 14100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है. इसमें 56% ऑर्डर्स T&D बिजनेस को लेकर है.

Kalpataru Projects Order Book

30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 60631 करोड़ रुपए का है. कंपनी पर कुल कर्ज 3668 करोड़ रुपए का है. यह कंपनी देश की टॉप EPC कंपनियों में एक है. इसका कारोबार पावर सेक्टर में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, ऑयल एंड गैस, रेलवे, फ्लाईओवर और मेट्रो समेत अर्बन मोबिलिटी और वाटर सेगमेंट में है. 74 देशों में इसका प्रजेंस है. 30 से अधिक देशों में प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.

Kalpataru Projects Share Price History

Q2 रिजल्ट के बाद कल्पतरू प्रोजेक्ट्स के शेयर में मोतीलाल ओसवाल ने BUY की रेटिंग दी थी. टारगेट 1500 रुपए का दिया गया था. Kalpataru Projects का शेयर आज सवा तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1205 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 1450 रुपए का है जो इसने 6 सितंबर को बनाया था. 52 वीक्स लो 627 रुपए का है. पिछले एक महीने में शेयर में 9% की गिरावट आई है. इस साल अब तक शेयर ने 65%,  एक साल में 85% और दो साल में 140% का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top