Last Updated on November 13, 2024 21:40, PM by Pawan
कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 7,176 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड लॉस हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 8,746 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर VI के नुकसान में 18% की कमी आई है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में वोडाफोन-आइडिया का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.01% बढ़कर 10,932 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10,716 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।
इस साल 47.03% गिरा वोडाफोन-आइडिया का शेयर
VI का शेयर आज (बुधवार, 13 नवंबर ) 3.65% गिरावट के बाद 7.39 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक महीने में 18.70%, 6 महीने में 41.35% और एक साल में 47.03% गिरा है। कंपनी का मार्केट-कैप 51.37 लाख करोड़ रुपए है।

क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।